वादा करलो बाबा हमसे,
आज दरबार में,
हाथ नहीं छोड़ोगे,
कभी मजधार में।bd।
तेरे नाम जीवन लिखकर,
तेरे हो गए दीवाने,
आगे मेरा क्या होना है,
मेरे मालिक तू जाने,
पक्का है विश्वास मेरा,
मेरे सरकार में,
हाथ नहीं छोड़ोगे,
कभी मजधार में।bd।
तुमने ही तो बाबा मुझको,
हंसना सिखाया है,
काली रातों में भी बाबा,
रस्ता दिखाया है,
तेरे जैसा दूजा नहीं,
इस संसार में,
हाथ नहीं छोड़ोगे,
कभी मजधार में।bd।
काबिल नहीं आपके हम,
फिर भी निभाना है,
तेरे इस बालक का बाबा,
तू ही तो ठिकाना है,
हारे हुए का तुम हो सहारा,
जानते सब संसार में,
हाथ नहीं छोड़ोगे,
कभी मजधार में।bd।
वादा करलो बाबा हमसे,
आज दरबार में,
हाथ नहीं छोड़ोगे,
कभी मजधार में।bd।
Singer – Reshmi Sharma
Lyricist – Pankaj Agarwal