तुम बिन लाज गरीब की कौन रखे घनश्याम लिरिक्स

तुम बिन लाज गरीब की,
कौन रखे घनश्याम,
निर्बल के बल तुम हो मुरारी,
निर्बल के बल तुम हो मुरारी,
सबके सवारे काज हो,
तुम बिन लाज़ गरीब की,
कौन रखे घनश्याम।bd।

देखे – गोवर्धन गिरधारी जी।



जब की ग्राह ने गज को पुकारा,

अंतिम क्षण में प्राण,
तब गज ने किया ध्यान प्रभु का,
तब गज ने किया ध्यान प्रभु का,
आधे वो आए नाम,
तुम बिन लाज़ गरीब की,
कौन रखे घनश्याम।bd।



दुष्ट दुशाशन चिर जो खींचे,

नहीं आवे कोई काम,
कर उठाये द्रोपदी ने पुकारी,
कर उठाये द्रोपदी ने पुकारी,
साड़ी बने घनश्याम,
तुम बिन लाज़ गरीब की,
कौन रखे घनश्याम।bd।



विप्र सुदामा द्वार जो आये,

दौड़े नंगे पाँव,
चरण धोए निज धाम दिया,
चरण धोए निज धाम दिया,
तू जानत सकल जहान,
Bhajan Diary Lyrics,
तुम बिन लाज़ गरीब की,
कौन रखे घनश्याम।bd।



तुम बिन लाज गरीब की,

कौन रखे घनश्याम,
निर्बल के बल तुम हो मुरारी,
निर्बल के बल तुम हो मुरारी,
सबके सवारे काज हो,
तुम बिन लाज़ गरीब की,
कौन रखे घनश्याम।bd।

Singer – Dhiraj Kant Ji


इस भजन को शेयर करे:

अन्य भजन भी देखें

ग्वालन क्यों तू मटकी तू कैंसे पे मटकी भजन लिरिक्स

ग्वालन क्यों तू मटकी तू कैंसे पे मटकी भजन लिरिक्स

ग्वालन क्यों तू मटकी, तू कैंसे पे मटकी। दोहा – बरसाने की गुजरी, मोहे रोज करें हैरान, फंदे में तू आ फंसी, मोहे दे गोरस को दान। ग्वालन क्यों तू…

झलक एक अपनी दिखा मुरली वाले भजन लिरिक्स

झलक एक अपनी दिखा मुरली वाले भजन लिरिक्स

झलक एक अपनी दिखा मुरली वाले, सम्भलता नहीं दिल, सम्भालूं मैं कैसे, बता दे तू ही कैसे, इसको संभाले, झलक एक अपनी दिखा मुरली वाले।। कानों में तेरी बंसी की…

निशदिन ढूंढत नैन सांवरिया कैसे मिलूं में हरि से लिरिक्स

निशदिन ढूंढत नैन सांवरिया कैसे मिलूं में हरि से लिरिक्स

निशदिन ढूंढत नैन सांवरिया, व्याकुल मन तरसे, कैसे मिलूं में हरि से, कैसे मिलूं में हरि से।। आप नहीं तो ये जग सुना, घर आँगन मोहे लागे अलूना, चाह नहीं…

तेरे होते डूब रही है कश्ती श्याम बचा लो भजन लिरिक्स

तेरे होते डूब रही है कश्ती श्याम बचा लो भजन लिरिक्स

तेरे होते डूब रही है, कश्ती श्याम बचा लो, कश्ती श्याम बचा लो।। तर्ज – मेरे नैना सावन भादो। कोई नहीं है पास, एक तुम्हारी आस, बिजली कड़के, बादल गरजे,…

Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

Leave a Comment

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे