बांके बिहारी तेरे बिन जिया जाये ना भजन लिरिक्स

बांके बिहारी तेरे बिन जिया जाये ना भजन लिरिक्स

बांके बिहारी तेरे बिन जिया जाये ना,
तेरे बिना जिया जाये ना,
तेरे बिना जिया जाये ना,
बांके बिहारी तेरे बिन जिया जाये ना।।तेरे बिना मैं कितना तड़पा,

दर्द सहा जाए ना,
याद तेरी में मुश्किल जीना,
किसी से कहा जाए ना,
बांके बिहारी तेरे बिन जिया जाये ना।।सदियाँ बीती तुम बिन मोहन,

जाये तो जाये कहाँ,
दर्द की मारी राधा तुम्हारी,
तुम बिन जिया जाए ना,
बांके बिहारी तेरे बिन जिया जाये ना।।तेरी आस ना टूटे मोहन,

छूटे चाहे जहाँ,
मेरे प्रीतम जल्दी आना,
जीवन चला जाए ना,
बांके बिहारी तेरे बिन जिया जाये ना।।बांके बिहारी तेरे बिन जिया जाये ना,

तेरे बिना जिया जाये ना,
तेरे बिना जिया जाये ना,
बांके बिहारी तेरे बिन जिया जाये ना।।

स्वर – धीरज बावरा।


Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.
error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे