कैसे गिने कोई अहसान तेरे सांसे कम पड़ जाती है लिरिक्स

कैसे गिने कोई अहसान तेरे,
सांसे कम पड़ जाती है,
तेरी कृपा याद करूँ जब,
आँखे नम हो जाती है,
कैसे गिने कोईं अहसान तेरे,
सांसे कम पड़ जाती है।bd।

देखे – कितने गिनाऊँ अहसान।



दुनिया की इस भीड़ में तनहा,

जब खुद को मैंने पाया,
साथ निभाया तुमने बाबा,
मुझ निर्धन को अपनाया,
मुझ निर्धन को अपनाया,
तेरी बदौलत खुशियां मेरे,
आँगन में इतराती है,
कैसे गिने कोईं अहसान तेरे,
सांसे कम पड़ जाती है।bd।



रोज दिखाते ख्वाब नया तुम,

रोज ही पूरा करते हो,
खड़े सिरहाने पर तुम मेरे,
सिर पे हाथ को धरते हो,
सिर पे हाथ को धरते हो,
इस अहसास से हारे हुए की,
हिम्मत प्रभु बढ़ जाती है,
कैसे गिने कोईं अहसान तेरे,
सांसे कम पड़ जाती है।bd।



इतना पाकर मैं क्यों रोऊँ,

रोकर मान घटाऊं क्यों,
था जिस लायक तुमसे है पाया,
दिल को मैं समझाऊं यूँ,
दिल को मैं समझाऊं यूँ,
नासमझों को मेरी बातें,
बाबा समझ ना आती है,
कैसे गिने कोईं अहसान तेरे,
सांसे कम पड़ जाती है।bd।



जब जब जीवन मिले ये मुझको,

बाबा तेरा प्यार मिले,
तेरी सेवा तेरी पूजा,
तेरा ही दरबार मिले,
तेरा ही दरबार मिले,
‘संजय’ ‘कुंदन’ सा चमके,
‘रोमी’ की नज़र पड़ जाती है,
कैसे गिने कोईं अहसान तेरे,
सांसे कम पड़ जाती है।bd।



कैसे गिने कोई अहसान तेरे,

सांसे कम पड़ जाती है,
तेरी कृपा याद करूँ जब,
आँखे नम हो जाती है,
कैसे गिने कोईं अहसान तेरे,
सांसे कम पड़ जाती है।bd।

Singer – Sanjay Pareek Ji


इस भजन को शेयर करे:

अन्य भजन भी देखें

मुझे रास आ गया हैं ग्यारस को खाटू आना भजन लिरिक्स

मुझे रास आ गया हैं ग्यारस को खाटू आना भजन लिरिक्स

मुझे रास आ गया हैं ग्यारस, को खाटू आना, यूँ ही प्यार से हमेशा, मुझे साँवरे बुलाना, मुझे रास आ गया है, ग्यारस को खाटू आना।। तर्ज – मुझे रास…

अटक गया मन श्याम मेरा तेरी लटकन में भजन लिरिक्स

अटक गया मन श्याम मेरा तेरी लटकन में भजन लिरिक्स

अटक गया मन श्याम मेरा, तेरी लटकन में, काला जादू है इन काली, अंखियन में, पार जिगर के काजल की, ये धार हुई, बंध गया दिल दीवाना, बाजू बंधन में,…

खाटू वाला खड़ा हर पहर फिर क्यूं भटके है तू दरबदर लिरिक्स

खाटू वाला खड़ा हर पहर फिर क्यूं भटके है तू दरबदर लिरिक्स

खाटू वाला खड़ा हर पहर, फिर क्यूं भटके है तू दरबदर, दुनिया वाले सुने ना सुने, तेरी बाबा ही लेगा खबर, खाटु वाला खड़ा हर पहर, फिर क्यूं भटके है…

Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

Leave a Comment

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे