थारो टाबरिया ले आयो मोटा आंसू सांवरा लिरिक्स

कोई थाने चढ़ावे खीर चूरमा,
लाडू सांवरा,
थारो टाबरिया ले आयो,
मोटा आंसू सांवरा।bd।

तर्ज – दिल दीवाने का।



थाने मीठो मीठो भावे,

मैं खारी बूंद चढ़ाऊं,
भीगी पलकां सूं बाबा,
मैं थाणे देखता जाऊं,
रोके से नहीं रूके,
रोके से नहीं रूके,
ये बेकाबू सांवरा,
थारो टाबरिया ले आयों,
मोटा आंसू सांवरा।bd।



थे रख लो मान सांवरिया,

ना दुनिया हंसी उड़ावे,
जब दर्द भरा हो मन में,
कोई कैसे मुस्कावे,
अपने जीवन की,
अपने जीवन की,
उलझन थासु बाटूँ सांवरा,
थारो टाबरिया ले आयों,
मोटा आंसू सांवरा।bd।



इब देख मेरी लाचारी,

थोड़ा सा तरस तो खाओ,
कुछ तो बोलो सांवरिया,
‘पंकज’ ने धीर बंधाओ,
कइयाँ अपने,
कइयाँ अपने परमाने,
मैं बाचूं सांवरा,
Bhajan Diary Lyrics,
थारो टाबरिया ले आयों,
मोटा आंसू सांवरा।bd।



कोई थाने चढ़ावे खीर चूरमा,

लाडू सांवरा,
थारो टाबरिया ले आयो,
मोटा आंसू सांवरा।bd।

Singer – Gyaan Pankaj


इस भजन को शेयर करे:

अन्य भजन भी देखें

मुरलिया वाले कब आओगे म्हारे देश भजन लिरिक्स

मुरलिया वाले कब आओगे म्हारे देश भजन लिरिक्स

मुरलिया वाले, कब आओगे म्हारे देश।। बचपन बीता बीती जवानी, पड़ गया बाल सफेद, मुरलिया वालें, कब आओगे म्हारे देश।। लिख लिख पतिया हार गई मैं, लिख डाले संदेश, मुरलिया…

शिव ही आधार है सारे संसार के भजन लिरिक्स

शिव ही आधार है सारे संसार के भजन लिरिक्स

शिव ही आधार है सारे संसार के, ज्ञानी लोगो से जाकर पता कीजिए, चक्र आवागमन का ये रुक जाएगा, भोले महादेव की अर्चना कीजिये, शिव ही आधार हैं सारे संसार…

Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

Leave a Comment

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे