राधा रानी है मेरो नाम राधा कृष्ण भजन लिरिक्स

राधा रानी है मेरो नाम,

कजरारे नैनो वाली,
तू ज्यो फूलों की डाली,
दीवानो हेग्यौ तेरो श्याम,
क्या है बता दे तेरो नाम,
जा रे जा नटखट ग्वाले,
डोरे क्यों मोपे डाले,
करे छिछोरी सरेआम,
दूजो नहीं क्या तोये काम,
दूजो नहीं क्या तोये काम।।

तर्ज – कजरा मोहब्बत वाला।



सखियों संग आई तू क्यों,

सोलह श्रृंगार करके,
सर की चुनरिया तेरी,
क्यों बारम्बार सरके,
मुड़ मुड़ के देखे तू क्यों,
अखियों में प्यार भरके,
चंदा से मुखड़े वाली,
आ चल गोरी नखराली,
तोहे मैं घुमा दूँ मेरो गाँव,
क्या है बता दे तेरो नाम।।



गोकुल मैं घुमन आई,

संग में सोटा भी ल्याई,
रस्ता रोके ना वरना,
होवेगी तेरी कुटाई,
भागेगो सरपट छोरे,
करतो तू माई माई,
तू ना पहचाने मोहे,
आ चल बता दूँ तोहे,
राधा रानी है मेरो नाम,
बरसानो प्यारो मेरो गांव।।



जन्मो जन्मो से तेरी,

मेरी है प्रेम कहानी,
चंदा से सूरज से भी,
अपनी ये प्रीत पुरानी,
आगे भी युगो युगो तक,
जाएगी सदा बखानी,
तेरा ये रूप निहारे,
राधे ब्रजराज उचारे,
Bhajan Diary Lyrics,
कर ले सगाई बात मान,
जोड़ी युगल है राधे श्याम।।



कजरारे नैनो वाली,

तू ज्यो फूलों की डाली,
दीवानो हेग्यौ तेरो श्याम,
क्या है बता दे तेरो नाम,
जा रे जा नटखट ग्वाले,
डोरे क्यों मोपे डाले,
करे छिछोरी सरेआम,
दूजो नहीं क्या तोये काम,
दूजो नहीं क्या तोये काम।।

Singer – Pintu Sharma & Tatsha Gupta


https://youtu.be/Ch5fYr490hs

इस भजन को शेयर करे:

अन्य भजन भी देखें

राधा ने काजल डाला संग में आई ब्रजबाला भजन लिरिक्स

राधा ने काजल डाला संग में आई ब्रजबाला भजन लिरिक्स

राधा ने काजल डाला, संग में आई ब्रजबाला, जब देखी गली में आती, यूँ बोला मुरली वाला, अरे सुन सुन सुन सुन, क्यो इतनी शरमाती है, मैया की कसम तू…

कन्हैया प्यारे से नन्द के दुलारे से खेलेंगे होली लिरिक्स

कन्हैया प्यारे से नन्द के दुलारे से खेलेंगे होली लिरिक्स

कन्हैया प्यारे से, नन्द के दुलारे से, खेलेंगे होली हम तो आज, की बच नहीं पाएगा, छुप के कहाँ जाएगा, खेलेंगे होली हम तो आज, की बच के जाएगा वो…

आओ आज पधारो माँ पार्वती के प्यारे भजन लिरिक्स

आओ आज पधारो माँ पार्वती के प्यारे भजन लिरिक्स

आओ आज पधारो, माँ पार्वती के प्यारे, हे शिव शंकर के दुलारे, हे गणनायक हे लम्बोदर, सब देवो से न्यारे, आओं आज पधारों, माँ पार्वती के प्यारे, हे शिव शंकर…

Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

Leave a Comment

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे