तुझसा दयालु नहीं प्यारे प्यारे प्यारे प्यारे भजन लिरिक्स

तुझसा दयालु नहीं प्यारे,
प्यारे प्यारे प्यारे।।



श्रुति कहे जगत पिता है तू ही प्यारे,

बन्यो यशोमति सूत प्यारे,
प्यारे प्यारे प्यारे,
तुझसा दयालु नही प्यारे,
प्यारे प्यारे प्यारे।।



अंगूठा छाप सखन को प्यारे,

बन गयो घोड़ा प्यारे,
प्यारे प्यारे प्यारे,
तुझसा दयालु नही प्यारे,
प्यारे प्यारे प्यारे।।



गोपिन ने तू छाछ पर प्यारे,

नाचे थई थई प्यारे,
प्यारे प्यारे प्यारे,
तुझसा दयालु नही प्यारे,
प्यारे प्यारे प्यारे।।



तुम कृपालु प्रेमिन वश प्यारे,

अब हूँ जान्यो प्यारे,
प्यारे प्यारे प्यारे,
तुझसा दयालु नही प्यारे,
प्यारे प्यारे प्यारे।।



तुझसा दयालु नहीं प्यारे,

प्यारे प्यारे प्यारे।।

स्वर – अनुराधा जी पौडवाल।


https://youtu.be/tB2l7EM8Cmw

इस भजन को शेयर करे:

अन्य भजन भी देखें

मेरी पहुँच बहुत है ऊंची मुझ पर है कृपा प्रभु की भजन लिरिक्स

मेरी पहुँच बहुत है ऊंची मुझ पर है कृपा प्रभु की भजन लिरिक्स

मेरी पहुँच बहुत है ऊंची, मुझ पर है कृपा प्रभु की, सेठो का सेठ निराला, मेरे साथ है खाटू वाला, जब तक है सहारा, श्याम धणी मुझको तेरा, कोई बाल…

दिल में समाया मेरा सांवरा सलोना भजन लिरिक्स

दिल में समाया मेरा सांवरा सलोना भजन लिरिक्स

दिल में समाया मेरा, सांवरा सलोना, तेरे जैसा श्याम कोई, और नहीं होना, तू है मेरा चितचोर सांवरिया, तू है मेरा चितचोर सांवरिया।bd। देखे – मेरा सांवरा सलोना दिलदार। मैं…

दीदार निराला है तेरा श्रृंगार निराला है तेरा भजन लिरिक्स

दीदार निराला है तेरा श्रृंगार निराला है तेरा भजन लिरिक्स

दीदार निराला है तेरा, श्रृंगार निराला है तेरा, प्यारा तू प्यारा श्याम मुझे, प्यारा तू प्यारा श्याम मुझे, प्यारा तू प्यारा श्याम मुझे, अंदाज निराला है तेरा, दीदार निराला हैं…

Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

Leave a Comment

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे