तू है हारे का सहारा मुझे लागे प्यारा प्यारा भजन लिरिक्स

तू है हारे का सहारा मुझे लागे प्यारा प्यारा भजन लिरिक्स

तू है हारे का सहारा,
मुझे लागे प्यारा प्यारा,
म्हारा श्याम जी,
बाबा मोरछड़ी लहरावे,
मेरे दुखड़े आन मिटावे,
म्हारा श्याम जी।।

तर्ज – मेरा भोला है भंडारी।



मेरे श्याम धणी,

दर तेरे मैं आया जी,
झोली खाली लाया जी,
झोली मेरी भर दो जी,
दीनानाथ धणी,
दर तेरे मैं आया जी,
झोली खाली लाया जी,
झोली मेरी भर दो जी,
तेरी मोरछड़ी लहराती जावे रे हो।।



मने ढूंढ लई सारी दुनिया,

मिला श्यामधणी ते कोई प्यारा ना,
यो पलपल साथ निभावे से,
ये साथ है तो कोई हारा ना,
मेरे सांवरियां गले से लगा ले रे हो,
दीनानाथ धणी,
दर तेरे मैं आया जी,
झोली खाली लाया जी,
झोली मेरी भर दो जी।।



तू है हारे का सहारा,

मुझे लागे प्यारा प्यारा,
म्हारा श्याम जी,
बाबा मोरछड़ी लहरावे,
मेरे दुखड़े आन मिटावे,
म्हारा श्याम जी।।

Singer – Sapna Sufi


Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.
error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे