मेरा भोला है भंडारी करे नंदी कि सवारी भजन लिरिक्स

मेरा भोला है भंडारी,
करे नंदी कि सवारी।

सबना दा रखवाला ओ शिवजी,
डमरूवा वाला जी डमरूवा वाला,
ऊपर कैलाश रेहंदा भोले नाथ जी,
धर्मियो जो तारदे शिवजी,
पापिया जो मारदा जी,
पापिया जो मारदा,

बड़ा ही दयाल मेरा भोले अमली,
ॐ नमः शिवाय शम्भो,
ॐ नमः शिवाय,
महादेवा तेरा डमरू डम डम,
डम डम बजतो जाए रे,
हो महादेवा महादेवा,
ॐ नमः शिवाय शंभू,
ॐ नमः शिवाय।।



सर से तेरे बहती गंगा,

काम मेरा हो जाता चंगा,
नाम तेरा जब लेता, महादेवा,
मां पिया दे घरे ओ गोरा,
महला च रेहंदी,
जी महला च रेहंदी,
विच समसाना रहंदा भोलेनाथ जी,
कालेया कुंडला वाला,
मेरा भोले बाबा,
किधर कैलाशा तेरा डेरा ओ जी,
सर पे तेरे ओ गंगा मैया विराजे,
मुकुट पे चंदा मामा ओ जी,
ॐ नमः शिवाय,
ॐ नमः शिवाय शंभू,
ॐ नमः शिवाय।।



भंग जे पिन्दा ओ शिवजी,

धुनी रमांदा जी धुनी रमांदा,
बड़ा ही तपारी मेरा भोले अमली,
मेरा भोला है भंडारी,
करता नंदी कि सवारी भोले नाथ रे,
ओ शंकर नाथ रे,
मेरा भोला है भण्डारी,
करे नंदी कि सवारी,
शम्भुनाथ रें शंकर नाथ रे,
गौरा भांग रगड़ के बोली,
तेरे साथ है भूतो की टोली,
मेरे नाथ रे शम्भु नाथ रें,
ओ भोले बाबा जी,
दर तेरे मैं आया जी,
झोली खाली लाया जी,
खाली झोली भरदो जी,
कालेया सर्पा वाला,
मेरा भोले बाबा,
शिखरे कैलाशा विच रहंदा ओ जी।।

Singer – Hansraj Raghuwanshi
Upload By – Nimish Meghaniya
9826266616

इसी तरह के हजारों भजनों को,
सीधे अपने मोबाइल में देखने के लिए,
भजन डायरी एप्प डाउनलोड करे।

भजन डायरी एप्प

इस भजन को शेयर करे:

अन्य भजन भी देखें

हर हर शम्भू शिव महादेवा भजन लिरिक्स

हर हर शम्भू शिव महादेवा भजन लिरिक्स

हर हर शम्भू शिव महादेवा, शम्भू शम्भू,शम्भू शम्भू, शिव महादेवा, शम्भू शम्भू,शम्भू शम्भू, शिव महादेवा, हर हर शम्भु शिव महादेवा।। देखे – ॐ नमः शिवाय ॐ नमः शिवाय। (सम्पूर्ण ज्योतिर्लिंग…

शिव ही आधार है सारे संसार के भजन लिरिक्स

शिव ही आधार है सारे संसार के भजन लिरिक्स

शिव ही आधार है सारे संसार के, ज्ञानी लोगो से जाकर पता कीजिए, चक्र आवागमन का ये रुक जाएगा, भोले महादेव की अर्चना कीजिये, शिव ही आधार हैं सारे संसार…

भोलेनाथ है वो मेरे भोलेनाथ हैं भजन लिरिक्स

भोलेनाथ है वो मेरे भोलेनाथ हैं भजन लिरिक्स

हर इक डगर पे हरपल, जो मेरे साथ हैं, भोलेनाथ है वो मेरे, भोलेनाथ हैं, देवों के देव हैं वो, नाथों के नाथ हैं, भोलेनाथ हैं वो मेरे, भोलेनाथ हैं।।…

मेरे शिव भोले भंडारी की महिमा है बड़ी न्यारी भजन लिरिक्स

मेरे शिव भोले भंडारी की महिमा है बड़ी न्यारी भजन लिरिक्स

मेरे शिव भोले भंडारी, की महिमा है बड़ी न्यारी, जो माँगा वो मिला सबको, जो माँगा वो मिला सबको, ये दुनिया कह रही सारी, मेरे शिव भोलें भंडारी, की महिमा…

Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

18 thoughts on “मेरा भोला है भंडारी करे नंदी कि सवारी भजन लिरिक्स”

  1. जय भोले की
    मन को शांति देने वाला भजन ???

    Reply
  2. मेरा भोला है भंडारी ये भजन बोहोत अच्छा लगा.

    Reply
  3. panjabi mix hone ke karan samhagne me parashani ho rahi hai. hindi bhasha me ho to saal ka number one bhajan ho sakta hai.

    Reply

Leave a Comment

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे