बड़ा है दयालु भोले नाथ डमरू वाला भजन लिरिक्स

बड़ा है दयालु भोले नाथ डमरू वाला,
श्लोक – शिव समान दाता नहीं,
विपत निवारण हार,

लज्जा सबकी राखियो,
ओ नंदी के असवार।



बड़ा है दयालु भोले नाथ डमरू वाला,

जिनके गले में विषधर काला,
नीलकंठ वाला, 

भोले नाथ डमरू वाला,
बड़ा है दयालू भोले नाथ डमरू वाला।



बैठे पर्वत धुनि रमाये,
बदन पड़ी मृगछाला है,

कालो के महाकाल सदाशिव,
जिनका रूप निराला है,

उनकी गोदी में गजानन लाला,
ओ नीलकंठ वाला,

भोले नाथ डमरू वाला,
बड़ा है दयालू भोले नाथ डमरू वाला।



शीश चन्द्रमा जटा में गंगा,
बदन पे भस्मी चोला है,

तीन लोक में नीलकंठ सा,
देव ना कोई दूजा है,

पि गए पि गए विष का प्याला,
ओ नीलकंठ वाला,

भोले नाथ डमरू वाला,
बड़ा है दयालू भोले नाथ डमरू वाला।



बड़ा है दयालु भोले नाथ डमरू वाला,

जिनके गले में विषधर काला,
नीलकंठ वाला, 

भोले नाथ डमरू वाला,
बड़ा है दयालू भोले नाथ डमरू वाला।

इस भजन को शेयर करे:

अन्य भजन भी देखें

कोई देवता नही है भोले नाथ की तरह भजन लिरिक्स

कोई देवता नही है भोले नाथ की तरह भजन लिरिक्स

कोई देवता नही है, भोले नाथ की तरह, लूटाते है खजाना बरसात की तरह, लूटाते है खजाना बरसात की तरह।। तर्ज – एहसान मेरे दिल पे तुम्हारा है। शिव ने…

हर जनम में बाबा तेरा साथ चाहिए शिव भजन लिरिक्स

हर जनम में बाबा तेरा साथ चाहिए शिव भजन लिरिक्स

हर जनम में बाबा तेरा साथ चाहिए, सिर पे मेरे बाबा तेरा हाथ चाहिए, सिलसिला ये टूटना नहीं चाहिए, मुझको मेरी भक्ति का इनाम चाहिए, हर जन्म में बाबा तेरा…

डमरू वाले बाबा तुमको आना होगा भजन लिरिक्स

डमरू वाले बाबा तुमको आना होगा भजन लिरिक्स

डमरू वाले बाबा तुमको आना होगा, डम डम डमरू बजाना होगा, माँ गौरा संग गणपति जी को, लाना होगा, डम डम डमरू बजाना होगा, डमरू वाले बाबा तुमको आना होगा,…

सुना है मेरा घर द्वार भोले घर मेरे आजा एक बार तू

सुना है मेरा घर द्वार भोले घर मेरे आजा एक बार तू

सुना है मेरा घर द्वार, भोले घर मेरे आजा, एक बार तू, सुना है मेरा घर द्वार।। तर्ज – तुझको पुकारे मेरा। तुझको सुनानी, तुझको बतानी मैंने, दिल की कहानी,…

Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

1 thought on “बड़ा है दयालु भोले नाथ डमरू वाला भजन लिरिक्स”

Leave a Comment

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे