तेरी याद कन्हैया बड़ा रुलाती है भजन लिरिक्स

तेरी याद कन्हैया बड़ा रुलाती है भजन लिरिक्स
कृष्ण भजन

क्या बतलाऊँ कितना मुझे सताती है,
तेरी याद कन्हैया बड़ा रुलाती है,
हर लम्हा आकर मुझको तड़पाती है,
तेरी याद कन्हैया बड़ा रुलाती हैं।।

देखे – कन्हैया हर घडी मुझको।



तेरी यादों में ही खोया रहता हूँ,

बिन तेरे मोहन मैं रोता रहता हूँ,
बैठ के तन्हाई में मोहन केवल,
तेरे बारे में ही सोचता रहता हूँ,
सोचते सोचते आँख मेरी भर आती है,
तेरी याद कन्हैया बड़ा रुलाती हैं।।



गोकुल वृन्दावन में भी मैं घूम लिया,

मथुरा की गलियों में तुझको ढूंढ लिया,
तेरी कोई खबर कहीं ना मिल पाई,
हर आने जाने वाले से पूछ लिया,
तेरी तलाश मुझे दर दर भटकाती है,
तेरी याद कन्हैया बड़ा रुलाती हैं।।



ढूंढते ढूंढते तुझको नैन मेरे हारे,

एक दफा खुद आकर मिल जाओ प्यारे,
‘शर्मा’ तेरी प्रीत में मोहन पागल है,
नैनो से अश्क़ों के बहते है धारे,
मेरे तन से जान निकल कर जाती है,
तेरी याद कन्हैया बड़ा रुलाती हैं।।



क्या बतलाऊँ कितना मुझे सताती है,

तेरी याद कन्हैया बड़ा रुलाती है,
हर लम्हा आकर मुझको तड़पाती है,
तेरी याद कन्हैया बड़ा रुलाती हैं।।

Singer – Sanjay Deep


3 thoughts on “तेरी याद कन्हैया बड़ा रुलाती है भजन लिरिक्स

  1. मे देव ऋषि दास लिख रहा हू मूँजें फ़िल्मी भजन कुपा कर के भेजो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे