ये तो महाकाल का दर है भजन लिरिक्स

लेते ही नाम भोले का,
तूफान हट गया,
कश्ती पर मेरी आके,
समंदर सिमट गया,
ये तो महाकाल का दर है,
मेरे महाकाल का दर है।।

देखे – उज्जैन नगरी देखो रे भैया।



महाकाल की कृपा से,

बतलाऊं क्या मिला,
इज्जत मिली शोहरत मिली,
तेरा पता मिला,
ये तो महाकाल का दर हैं,
मेरे महाकाल का दर है।।



जिस वक्त मैंने दोस्तों,

भोले को पुकारा,
फौरन ही मिल गया मुझे,
मुश्किल में सहारा,
जब से मैंने महाकाल,
तेरा रूप निहारा,
कश्ती को मेरी तुमने,
प्रभु पार उतारा,
ये तो महाकाल का दर हैं,
मेरे महाकाल का दर है।।



मुझ जैसे को भी आपने,

दर पर बुला लिया,
दामन में महाकाल ने,
मुझको छुपा लिया,
मेरे प्रभु का मुझपे,
ये एहसान देखिए,
हाँ जी एहसान देखिए,
मेरे प्रभु का मुझपे,
ये एहसान देखिये,
मुझ जैसे को भी आपने,
अपना बना लिया,
ये तो महाकाल का दर हैं,
मेरे महाकाल का दर है।।



आपसे आपकी,

चौखट का सहारा लेकर,
क्या से क्या हो गया,
मैं नाम तुम्हारा लेकर,
लाज रख लो मेरी,
मैं आपका कहलाता हूं,
आपके दीवानों में,
बाबा गिना जाता हूं,
कोई भी दर नहीं,
संसार में इस दर जैसा,
मिल गया मुझको,
नसीबों से तेरा दर ऐसा,
चौखट मिली है जबसे,
मुझे तेरे नाम की,
इज्जत जहां में,
होने लगी इस गुलाम की,
ये तो महाकाल का दर हैं,
मेरे महाकाल का दर है।।



लेते ही नाम भोले का,

तूफान हट गया,
कश्ती पर मेरी आके,
समंदर सिमट गया,
ये तो महाकाल का दर है,
मेरे महाकाल का दर है।।

Singer – Bittu Ji Maharaj


इस भजन को शेयर करे:

अन्य भजन भी देखें

सावन जैसे किरपा की बरसात कर देना शिव भजन लिरिक्स

सावन जैसे किरपा की बरसात कर देना शिव भजन लिरिक्स

सावन जैसे किरपा की, बरसात कर देना, भक्तो के सर पे बाबा, अपना हाथ धर देना, सावन जैसे कृपा की, बरसात कर देना।। तर्ज – हनुमान की पूजा से। देवो…

अब कोई ना सहारा बिन तेरे महाकाल गंगाधर मेरे लिरिक्स

अब कोई ना सहारा बिन तेरे महाकाल गंगाधर मेरे लिरिक्स

अब कोई ना सहारा बिन तेरे, महाकाल गंगाधर मेरे।। तर्ज – मेरा कोई ना सहारा। तूने लाखों पापी तारे है, नहीं गुण और दोष विचारे है, मैं भी आन पड़ा…

शिव तो ठहरे सन्यासी गौरा पछताओगी भजन लिरिक्स

शिव तो ठहरे सन्यासी गौरा पछताओगी भजन लिरिक्स

शिव तो ठहरे सन्यासी, गौरा पछताओगी, भोला योगी संग कैसे, अरे जिंदगी बिताओगी, शिव तो ठहरें सन्यासी, गौरा पछताओगी।। तुम – तुम ठहरे परदेसी। ऊँचे ऊँचे पर्वत पर, शिव जी…

Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

1 thought on “ये तो महाकाल का दर है भजन लिरिक्स”

Leave a Comment

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे