तेरे हाथ में मेरा हाथ हो मेरे सांवरे भजन लिरिक्स

तेरे हाथ में मेरा हाथ हो,
तेरे हाथ में मेरा हाथ हो,
यूँ ही हर घड़ी मुलाकात हो,
मेरे सांवरे, मेरे सांवरे,
जब भी करूँ जिससे करूँ,
जब भी करूँ जिससे करूँ,
बस एक तेरी ही बात हो,
मेरे सांवरे, मेरे सांवरे।।

तर्ज – किस राह में किस मोड़।



मेरे होंठो पे तेरा नाम हो,

तेरी सेवा ही मेरा काम हो,
चाहे दुःख मिले चाहे सुख मिले,
तेरे प्यार की सौगात हो,
मेरे सांवरे, मेरे सांवरे,
मेरे सांवरे, मेरे सांवरे।।



ऐसे हो कुछ मेरे करम,

तुमपे शुरू तुमपे ख़तम,
चाहे धुप हो चाहे छाव हो,
तेरी किरपा की बरसात हो,
मेरे सांवरे, मेरे सांवरे,
मेरे सांवरे, मेरे सांवरे।।



मेरे दिल में बस तेरी चाह हो,

दुनिया की ना परवाह हो,
जब चाहूँ मैं तुझे पाऊं मैं,
तुझसे यूँ ही मुलाकात हो,
मेरे सांवरे, मेरे सांवरे,
मेरे सांवरे, मेरे सांवरे।।



तेरे नाम है ये जिंदगी,

चाहे ‘मोहित’ तेरी बंदगी,
बैठा रहूँ तेरे सामने,
बस रूबरू हर बात हो,
मेरे सांवरे, मेरे सांवरे,
मेरे सांवरे, मेरे सांवरे।।



तेरे हाथ में मेरा हाथ हो,

तेरे हाथ में मेरा हाथ हो,
यूँ ही हर घड़ी मुलाकात हो,
मेरे सांवरे, मेरे सांवरे,
जब भी करूँ जिससे करूँ,
जब भी करूँ जिससे करूँ,
बस एक तेरी ही बात हो,
मेरे सांवरे, मेरे सांवरे।।

गायक – चमन लाल जी गर्ग।


इस भजन को शेयर करे:

अन्य भजन भी देखें

मेरे यो मन भावे साँवरा खाटू श्याम भजन लिरिक्स

मेरे यो मन भावे साँवरा खाटू श्याम भजन लिरिक्स

मेरे यो मन भावे साँवरा, मेरे यूँ मन भावे साँवरा जी, वो खाटू का सरदार, मेरे काम यो आवे साँवरा, बड़ा काम वो आवे साँवरा, मेरे यूँ मन भावे साँवरा,…

गुरुजी दरश बिना जियरा मोरा तरसे भजन लिरिक्स

गुरुजी दरश बिना जियरा मोरा तरसे

गुरुजी दरश बिना, जियरा मोरा तरसे, गुरुजी मेरे, नैनन में जल बरसे।। तर्ज – आजा रे परदेसी मैं तो। पतीत उदाहरण, नाम तुम्हारा, दिजे गुरुजी, मुझको सहारा, देखो दया और,…

मेरी विपदा टाल दो आकर हे जग जननी माता भजन लिरिक्स

मेरी विपदा टाल दो आकर हे जग जननी माता भजन लिरिक्स

मेरी विपदा टाल दो आकर, हे जग जननी माता।। तर्ज – मेरे नैना सावन भादो तू वरदानी है, आद भवानी है, माँ तू वरदानी है, आद भवानी है, क्या में तेरा…

Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

Leave a Comment

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे