तारा है सारा जमाना श्याम हम को भी तारो भजन लिरिक्स

तारा है सारा जमाना श्याम हम को भी तारो भजन लिरिक्स

तारा है सारा जमाना,
श्याम हम को भी तारो,
हम को भी तारो श्याम,
हम को भी तारो,
तारा हैं सारा जमाना,
श्याम हम को भी तारो।।



हम ने सुना है श्याम,

मीरा को तारा,
वीणा का कर के बहाना,
श्याम हम को भी तारो,
तारा हैं सारा जमाना,
श्याम हम को भी तारो।।



हमने सुना है श्याम,

द्रोपदी को तारा,
चीर का कर के बहाना,
श्याम हम को भी तारो,
तारा हैं सारा जमाना,
श्याम हम को भी तारो।।



हमने सुना है श्याम,

अर्जुन को तारा,
गीता का कर के बहाना,
श्याम हम को भी तारो,
तारा हैं सारा जमाना,
श्याम हम को भी तारो।।



हमने सुना है श्याम,

प्रहलाद को तारा,
खम्बे का कर के बहाना,
श्याम हम को भी तारो,
तारा हैं सारा जमाना,
श्याम हम को भी तारो।।



हमने सुना है श्याम,

केवट को तारा,
नौका का कर के बहाना,
श्याम हम को भी तारो,
तारा हैं सारा जमाना,
श्याम हम को भी तारो।।



तारा है सारा जमाना,

श्याम हम को भी तारो,
हम को भी तारो श्याम,
हम को भी तारो,
तारा हैं सारा जमाना,
श्याम हम को भी तारो।।

स्वर – कुमार विशु।


Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.
error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे