सुनलो बाबा श्याम अब तो निभानी पड़ेगी भजन लिरिक्स

सुनलो बाबा श्याम,
अब तो निभानी पड़ेगी,
शरण पड़े की लाज,
अब तो निभानी पड़ेगी,
सुन लो बाबा श्याम,
अब तो निभानी पड़ेगी।।



दीन दयाल है नाम तुम्हारो,

पल में संकट काटन हारो,
भक्तों के सरताज,
अब तो निभानी पड़ेगी,
शरण पड़े की लाज,
अब तो निभानी पड़ेगी,
सुन लो बाबा श्याम,
अब तो निभानी पड़ेगी।।



द्वार तेरे का बना भिखारी,

माधव मोहन मदन मुरारी,
भर दो झोली आज,
अब तो निभानी पड़ेगी,
शरण पड़े की लाज,
अब तो निभानी पड़ेगी,
सुन लो बाबा श्याम,
अब तो निभानी पड़ेगी।।



हारे का तुम साथ निभाते,

दीन हीन को गले लगाते,
देर करी क्यों आज,
अब तो निभानी पड़ेगी,
शरण पड़े की लाज,
अब तो निभानी पड़ेगी,
सुन लो बाबा श्याम,
अब तो निभानी पड़ेगी।।



अरज मेरी सुनकर प्रभु आओ,

त्यागो ना जल्दी अपनाओ,
पूरण करदो काज,
अब तो निभानी पड़ेगी,
शरण पड़े की लाज,
अब तो निभानी पड़ेगी,
सुन लो बाबा श्याम,
अब तो निभानी पड़ेगी।।



‘मातृदत्त’ को ह्रदय लगाओ,

पाप कपट से मुझे छुड़ाओ,
दर्शन दो घनश्याम,
अब तो निभानी पड़ेगी,
शरण पड़े की लाज,
अब तो निभानी पड़ेगी,
सुन लो बाबा श्याम,
अब तो निभानी पड़ेगी।।



सुनलो बाबा श्याम,

अब तो निभानी पड़ेगी,
शरण पड़े की लाज,
अब तो निभानी पड़ेगी,
सुन लो बाबा श्याम,
अब तो निभानी पड़ेगी।।

Singer – Kuldeep Sharma


इस भजन को शेयर करे:

अन्य भजन भी देखें

लेकर तेरा नाम ओ बाबा एक एक कदम बढ़ाता हूँ लिरिक्स

लेकर तेरा नाम ओ बाबा एक एक कदम बढ़ाता हूँ लिरिक्स

लेकर तेरा नाम ओ बाबा, एक एक कदम बढ़ाता हूँ, कौन सुनेगा मेरे मन की, तुमको ही मैं सुनाता हूँ, लेकर तेरा नाम ओं बाबा, एक एक कदम बढ़ाता हूँ।।…

बैठ्यो सांवरियो सरकार खाटू में डटके भजन लिरिक्स

बैठ्यो सांवरियो सरकार खाटू में डटके भजन लिरिक्स

बैठ्यो सांवरियो सरकार, खाटू में डटके, बैठ्यो है डटके, यो सजधज के, बैठ्यो साँवरियो सरकार, खाटू में डटके।bd। तर्ज – आयो सांवरियो सरकार लीले पे। सांवरी सूरत लट, श्याम घुंघराली,…

मेरा श्याम आ जाता मेरे सामने भजन लिरिक्स

मेरा श्याम आ जाता मेरे सामने भजन लिरिक्स

शाम सवेरे देखूँ तुझको, कितना सुंदर रूप है, तेरा साथ है ठंडी छाया, बाकि दुनिया धुप है, जब जब भी इसे पुकारू मैं, तस्वीर को इसकी निहारु मैं, ओ मेरा…

Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

Leave a Comment

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे