तुमसे मिलने खाटू आना बड़ा अच्छा लगता है भजन लिरिक्स

तुमसे मिलने खाटू आना बड़ा अच्छा लगता है भजन लिरिक्स
कृष्ण भजनफिल्मी तर्ज भजन

तुमसे मिलने खाटू आना,
बड़ा अच्छा लगता है,
तुमको दिल का हाल सुनाना,
बड़ा अच्छा लगता है,
तू रहे मैं रहूं तू कहे मैं कहूं,
उम्र भर, बड़ा अच्छा लगता है,
तुमसे मिलने खाटु आना,
बड़ा अच्छा लगता है।।

तर्ज – तुमसे मिलना बातें करना।



आए ग्यारस की जो रात,

करने तुमसे मुलाकात,
दौड़ा आऊँ सांवरे,
मैं तो प्रेमियों के साथ,
कोई प्रेम वाली डोर,
खींचे मुझको तेरी ओर,
दिल पे चलता ना कोई जोर,
मेरा सांवरिया चितचोर,
तू रहे मैं रहूं तू कहे मैं कहूं,
उम्र भर, बड़ा अच्छा लगता है,
तुमसे मिलने खाटु आना,
बड़ा अच्छा लगता है।।



सुख हो दुःख हो मेरे श्याम,

दौड़ा आऊँ खाटू धाम,
लेके बाबा तेरा नाम,
मेरा चलता है हर काम,
तेरी चर्चा तेरे गीत,
लेते दिल को मेरे जीत,
बन गया तू मेरा मनमीत,
हो गई तेरी मेरी प्रीत,
तू रहे मैं रहूं तू कहे मैं कहूं,
उम्र भर, बड़ा अच्छा लगता है,
तुमसे मिलने खाटु आना,
बड़ा अच्छा लगता है।।



मेरा झूमे अंग अंग,

रहता तू तो मेरे संग,
छाई रहती है उमंग,
मुझ पे चढ़ गया तेरा रंग,
जबसे पाया तेरा दर,
ना कोई चिंता ना फिकर,
रखता तू मेरी खबर,
‘रोमी’ को फिर कैसा डर,
तू रहे मैं रहूं तू कहे मैं कहूं,
उम्र भर, बड़ा अच्छा लगता है,
तुमसे मिलने खाटु आना,
बड़ा अच्छा लगता है।।



तुमसे मिलने खाटू आना,

बड़ा अच्छा लगता है,
तुमको दिल का हाल सुनाना,
बड़ा अच्छा लगता है,
तू रहे मैं रहूं तू कहे मैं कहूं,
उम्र भर, बड़ा अच्छा लगता है,
तुमसे मिलने खाटु आना,
बड़ा अच्छा लगता है।।

Singer – Ritesh Manocha
Lyrics – Romi Ji


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे