कैसे कह दूँ,
दुआ बेअसर हो गई,
मैं रोया,
मेरी माँ को खबर हो गई,
मैं रोया,
मेरी मां को खबर हो गई।।
तर्ज – हुई आँख नम।
पोंछे आंसू मेरी माँ ने,
बड़े प्यार से,
दिल तो भर आया और,
आँखे नम हो गई,
कैसे कह दूँ,
दुआ बेअसर हो गई,
मैं रोया,
मेरी मां को खबर हो गई।।
माँ के चरणों को छूकर,
निहाल हो गया,
कुछ ना बोला फिर भी,
माँ को खबर हो गई,
कैसे कह दूँ,
दुआ बेअसर हो गई,
मैं रोया,
मेरी मां को खबर हो गई।।
पूछा लोगों ने माँ के,
दर से क्या मिल गया,
मैंने बोला मुझे,
जीने की डगर मिल गई,
कैसे कह दूँ,
दुआ बेअसर हो गई,
मैं रोया,
मेरी मां को खबर हो गई।।
कैसे कह दूँ,
दुआ बेअसर हो गई,
मैं रोया,
मेरी माँ को खबर हो गई,
मैं रोया,
मेरी मां को खबर हो गई।।
Singer – Sunil Mouar
kaise kah dun dua beasar ho gayi lyricsmain roya meri maa ko khabar ho gayi bhajan lyricsmeri maa ko khabar ho gayimeri maa ko khabar ho gayi bhajan lyricsmeri maa ko khabar ho gayi lyricsकैसे कह दूँ दुआ बेअसर हो गईदेवी भजन लिरिक्समेरी माँ को खबर हो गईमेरी माँ को खबर हो गई देवी भजन लिरिक्समेरी माँ को खबर हो गई भजन लिरिक्समेरी माँ को खबर हो गई लिरिक्स