श्याम तेरी जब बंशी बोले,
सब जग हुआ दीवाना,
मेरा कौन ठिकाना,
मेरा कौन ठिकाना।।
जहाँ बिताए बचपन और,
जहाँ साथ साथ में खेला,
उसको भी ना समझ में आए,
गिरवर तेरी लीला,
युग युग से जो प्रेम में डूबा,
उसका प्यास बुझे ना,
मेरा कौन ठिकाना,
मेरा कौन ठिकाना।।
देती है आवाज़ तुझे,
अब भी यशोदा मैया,
लेती है छुप छुप के सखिया,
तेरी आज बलैया,
राधा नही दीवानी सारा,
गोकुल हुआ दीवाना,
मेरा कौन ठिकाना,
मेरा कौन ठिकाना।।
श्याम तेरी जब बंशी बोले,
सब जग हुआ दीवाना,
मेरा कौन ठिकाना,
मेरा कौन ठिकाना।।
Singer – Rupesh Choudhary
Lyrics – Fanibhushan Choudhary
7004825279
mera kaun thikana bhajan lyricsshyam teri jab banshi bole bhajan lyricsshyam teri jab banshi bole mera kaun thikana lyricsshyam teri jab banshi bole sab jag hua deewana lyricsमेरा कौन ठिकाना भजन लिरिक्सश्याम तेरी जब बंशी बोलेश्याम तेरी जब बंशी बोले मेरा कौन ठिकाना भजन लिरिक्सश्याम तेरी जब बंशी बोले लिरिक्सश्याम तेरी जब बंशी बोले सब जग हुआ दीवाना