जो ना किस्मत में था ओ मेरे सांवरे भजन लिरिक्स

जो ना किस्मत में था ओ मेरे सांवरे भजन लिरिक्स

जो ना किस्मत में था,
ओ मेरे सांवरे,
तूने वो सब मुझे दे दिया,
शुक्रिया है तेरा शुक्रिया,
शुक्रिया है तेरा शुक्रिया।।

तर्ज – जो मेरी रूह को।



ख्वाहिशे दिल की,

दिल मचलती रही,
मेरी ही बेबसी,
मुझ पे हंसती रही,
अब ना शिकवा गिला,
जिंदगी से रहा,
तूने अहसान इतना किया,
शुक्रिया है तेरा शुक्रिया,
शुक्रिया है तेरा शुक्रिया।।



सांवरे ये तुम्हारे है,

नजरे करम,
वर्ना इतने के भी,
कहाँ लायक थे हम,
ये तो किरपा तेरी,
सांवरे है बड़ी,
मुझको अपनी शरण में लिया,
शुक्रिया है तेरा शुक्रिया,
शुक्रिया है तेरा शुक्रिया।।



सौंप कर डोर हाथों में,

तेरे प्रभु,
अपनी मस्ती में ‘कुंदन’,
ये सबसे कहूं,
दिन बदल ही गए,
जबसे तू सांवरे,
बन गया है मेरा साथिया,
Bhajan Diary,
शुक्रिया है तेरा शुक्रिया,
शुक्रिया है तेरा शुक्रिया।।



जो ना किस्मत में था,

ओ मेरे सांवरे,
तूने वो सब मुझे दे दिया,
शुक्रिया है तेरा शुक्रिया,
शुक्रिया है तेरा शुक्रिया।।

Singer – Anjana Arya


Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.
error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे