अपना तो है एक सहारा खाटू वाला श्याम हमारा भजन लिरिक्स

अपना तो है एक सहारा,
खाटू वाला श्याम हमारा,
गर्व से हम कहते है,
सांवरे की कृपा से,
चले अपना गुज़ारा,
अपना तो हैं एक सहारा।।

तर्ज – तेरा साथ है कितना प्यारा।



जबसे इसका साथ मिला,

करता नहीं फिकर,
रहता हर पल साथ मेरे,
बनके हमसफ़र,
हम दीनो का नाथ सांवरा,
ले हाथों में हाथ सांवरा,
बदले पल में नज़ारा,
सांवरे की कृपा से,
चले अपना गुज़ारा,
अपना तो हैं एक सहारा।।



आँख मिचोली सुख दुःख ने,

खेला था जमकर,
जबसे पकड़ी श्याम ने,
डोर मेरी कस कर,
थम सी गई है अब हर हलचल,
खुशियों में बीते मेरा हर पल,
जीवन मेरा संवारा,
सांवरे की कृपा से,
चले अपना गुज़ारा,
अपना तो हैं एक सहारा।।



और भला हम क्या चाहें,

इतनी है अरदास,
रखना अपने चरणों के,
हमको हमेशा पास,
है दिल की यही आखरी ख्वाहिश,
हाथ जोड़ के तुमसे गुज़ारिश,
‘कुंदन’ करे तुम्हारा,
सांवरे की कृपा से,
चले अपना गुज़ारा,
अपना तो हैं एक सहारा।।



अपना तो है एक सहारा,

खाटू वाला श्याम हमारा,
गर्व से हम कहते है,
सांवरे की कृपा से,
चले अपना गुज़ारा,
अपना तो हैं एक सहारा।।

Singer – Rajeev Toofani


इस भजन को शेयर करे:

अन्य भजन भी देखें

जिसके हृदय में हरी सुमिरण होगा भजन लिरिक्स

जिसके हृदय में हरी सुमिरण होगा उसका सफल क्यों ना जीवन होगा

जिसके हृदय में हरी सुमिरण होगा, उसका सफल क्यों ना जीवन होगा, भक्त को भगवान का चिंतन होगा, उसका सफल क्यों ना जीवन होगा।। तर्ज – रिमझिम बरसता सावन होगा।…

हो हमारे श्याम ऐसे करम तेरा ही बनु लूँ जब जनम लिरिक्स

हो हमारे श्याम ऐसे करम तेरा ही बनु लूँ जब जनम लिरिक्स

हो हमारे श्याम ऐसे करम, तेरा ही बनु लूँ जब जनम, चाहे खुशियां मिले चाहे ग़म, होगी चाहत कभी ना ये काम, हो हमारें श्याम ऐसे करम, तेरा ही बनु…

मुझे ऐसी लगन तू लगा दे मैं तेरे बिना पल ना रहूँ लिरिक्स

मुझे ऐसी लगन तू लगा दे मैं तेरे बिना पल ना रहूँ लिरिक्स

मुझे ऐसी लगन तू लगा दे, मैं तेरे बिना पल ना रहूँ, मैं तेरे बिना पल ना रहूँ, मैं तेरे बिना पल ना रहूँ, दिल में प्रेम वाला दीप जला…

उठे साँवरिये री हुक नैना झर झर नीर बहाए भजन लिरिक्स

उठे साँवरिये री हुक नैना झर झर नीर बहाए भजन लिरिक्स

उठे साँवरिये री हुक, नैना झर झर नीर बहाए, आयो फागणियो रंगीलो म्हारो, जीव ललचाए, चालो चालो नी भवर जी, म्हारो सांवरो बुलाए।। तर्ज – टूटे बाजूबंद री लूम। आयो…

Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

Leave a Comment

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे