रिद्धि सिद्धि वाले गणपति बाबा तेरी महिमा भारी है लिरिक्स

रिद्धि सिद्धि वाले गणपति बाबा तेरी महिमा भारी है लिरिक्स
गणेश भजन

रिद्धि सिद्धि वाले गणपति बाबा,
तेरी महिमा भारी है,
जो तेरे दरबार में आए,
उसकी विपदा टारि है।bd।

तर्ज – दीनानाथ मेरी बात।



पूजा में मनुहार कर,

मोदक खिलाऊँ,
घिरत सिंदूर तेरे,
बदन लगाऊं,
प्रेम से उतारूं तेरी,
आरती जो प्यारी है,
जो तेरे दरबार में आए,
उसकी विपदा टारि है।bd।



देवों में हो देव,

सारे जग से निराले हो,
गाए जिसकी वंदना,
वो लाभ शुभ वाले हो,
अपना लो या ठुकरा दो,
ये मर्जी तुम्हारी है,
जो तेरे दरबार में आए,
उसकी विपदा टारि है।bd।



ये मत सोचो गणपति बाबा,

ऐसे चला जाऊँगा,
तेरे दर पे आ गया हूँ,
लेकर ही कुछ जाऊँगा,
दर्शन दो मेरी जिंदगी की,
अंतिम सांस तुम्हारी है,
जो तेरे दरबार में आए,
उसकी विपदा टारि है।bd।



मैं दुखियारा जनम जनम का,

जीवन में अँधियृारा है,
जीवन नैया तेरे आसरे,
मेरा कौन सहारा है,
तार दो या डुबो दो,
ये अर्जी हमारी है,
Bhajan Diary Lyrics,
जो तेरे दरबार में आए,
उसकी विपदा टारि है।bd।



नियमपूर्वक गणपति बाबा,

के आए अरदास करे,
कृपा तुम्हारी सदा रहेगी,
ऐसा वो विश्वास करे,
इस जीवन की डोर स्वामी,
हाथ में तुम्हारे है,
जो तेरे दरबार में आए,
उसकी विपदा टारि है।bd।



रिद्धि सिद्धि वाले गणपति बाबा,

तेरी महिमा भारी है,
जो तेरे दरबार में आए,
उसकी विपदा टारि है।bd।

Singer – P. R. Swami


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे