राधे नाम का लूट खजाना,
बन जा राधे का दीवाना,
तुझको मिल जाएंगे श्याम,
तुझको मिल जाएंगे श्याम।bd।
राधे राधे जपे जा किस्मत,
खुल जाएगी तेरी,
राधे किरपा दिखलाने में,
ना करती है देरी,
तू चरणों में शीश झुकाना,
राधे नाम का गाले गाना,
तुझको मिल जाएंगे श्याम,
तुझको मिल जाएंगे श्याम।bd।
राधे नाम की मस्ती में,
सुध बुध अपनी बिसरा दे,
राधे नाम की शक्ति पल में,
तेरे भाग जगा दे,
अपना हाल तू इसे सुनाना,
अपनी बात तू इसे बताना,
तुझको मिल जाएंगे श्याम,
तुझको मिल जाएंगे श्याम।bd।
राधे चरण की धूलि तू,
अपने मस्तक लगवाले,
बंद पड़ी तकदीर के ताले,
पल में ही खुलवाले,
जिन चरणों में झुके जमाना,
तू भी उसको शीश झुकाना,
तुझको मिल जाएंगे श्याम,
तुझको मिल जाएंगे श्याम।bd।
सच कहता हूं राधे रानी,
बड़ी है दीन दयालु,
सारे जग पे किरपा करती,
ऐसी है कृपालु,
गर तुझको है काम बनाना,
तो चरणों से दूर ना जाना,
तुझको मिल जाएंगे श्याम,
तुझको मिल जाएंगे श्याम।bd।
राधे नाम का लूट खजाना,
बन जा राधे का दीवाना,
तुझको मिल जाएंगे श्याम,
तुझको मिल जाएंगे श्याम।bd।
Singer – Upasana Mehta