राधा रानी प्यारी बिरज की महारानी भजन लिरिक्स

राधा रानी,
राधा रानी प्यारी बिरज की महारानी,
वृन्दावन की अजब है लीला,
देवो ने भी मानी,
श्यामा श्याम बिराजे कुंजन,
मुक्ति भरे यहां पानी,
राधा रानी राधा रानी प्यारी,
बिरज की महारानी।।



खोर सांकरी अति ही प्यारी,

जहां लियो दही दान,
बरसाने की गैल में आए के,
फोड़े मटकी श्याम,
लिए संग ग्वालन की टोली,
गोपीन के घर जाए,
छीके ऊपर रखी मटुकिया,
फोड़ फोड़ के खाए,
राधा रानी राधा रानी प्यारी,
बिरज की महारानी।।



प्रेम वाणी में यशोमती मैया,

कहत हरी सो रिसाय,
दारी के इत उत भागत है,
दियो मोहे थकाय,
ब्रह्मा आए शिव जी आए,
पार न याको पायो,
निर्गुण ब्रह्मा ब्रज की गोपिन,
घर-घर नाच नचायो,
राधा रानी राधा रानी प्यारी,
बिरज की महारानी।।



‘संजीव’ की अभिलाष यही,

अपनी शरण रख लीजो,
वृंदावन को बसिवो दीजे,
श्याम चरण रज दीजे,
श्रीनिधिवन में बैठ लाडली,
प्यारी मान बढ़ावे,
रूप देखकर मोहन रीझे,
चरणन आए दबावे,
राधा रानी राधा रानी प्यारी,
बिरज की महारानी।।



राधा रानी,

राधा रानी प्यारी बिरज की महारानी,
वृन्दावन की अजब है लीला,
देवो ने भी मानी,
श्यामा श्याम बिराजे कुंजन,
मुक्ति भरे यहां पानी,
राधा रानी राधा रानी प्यारी,
बिरज की महारानी।।

Singer – Sanjiv Krishna Thakur Ji
Upload By – Rishi Vijayvargiya


इस भजन को शेयर करे:

अन्य भजन भी देखें

आज हम नाचेंगे राधे के दरबार भजन लिरिक्स

आज हम नाचेंगे राधे के दरबार भजन लिरिक्स

आज हम नाचेंगे राधे के दरबार, हर कोई झूमे हर कोई नाचे, हो रही जय जयकार, आज हम नाचेंगे राधें के दरबार।। ऊंचे महल अटारी वारी, श्री राधे बरसाने वाली,…

परदा ना कर पुजारी दिखने दे राधा प्यारी पूर्णिमा दीदी भजन

परदा ना कर पुजारी दिखने दे राधा प्यारी पूर्णिमा दीदी भजन

परदा ना कर पुजारी, दिखने दे राधा प्यारी, परदा ना कर पूजारी, दिखने दे राधा प्यारी, मेरे पास वक्त कम है, मेरे पास वक्त कम है, और बातें है ढेर…

मोहे ब्रज की धुल बना दे लाड़ली श्री राधे भजन लिरिक्स

मोहे ब्रज की धुल बना दे लाड़ली श्री राधे भजन लिरिक्स

मोहे ब्रज की धुल बना दे, लाड़ली श्री राधे, लाड़ली श्री राधे, स्वामिनी श्री राधे, मोहे ब्रज की धूल बना दे, लाड़ली श्री राधे।। मैं साधन हिन किशोरी जी, दीनन…

Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

Leave a Comment

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे