श्यामा जु मेरी नैया उस पार लगा देना जया किशोरी जी भजन लिरिक्स

श्यामा जु मेरी नैया,
उस पार लगा देना,
अब तक तो निभाई है,
आगे भी निभा देना।।



दल बल के साथ माया,

घेरे जो मुझे आकर,
दल बल के साथ माया,
घेरे जो मुझे आकर,
तुम देखती ना रहना,
मुझे आ के बचा लेना।।



सम्भव है झंझटो में,

मैं तुमको भूल जाऊँ,
सम्भव है झंझटो में,
मैं तुमको भूल जाऊँ,
मेरी श्यामा कही तुम भी,
मुझको ना भुला देना।।



बन कर के मोर श्यामा,

वन वन में नाचा करेंगे,
बन कर के मोर श्यामा,
वन वन में नाचा करेंगे,
तुम श्याम रूप बनकर,
उस वन में डटा करना।।



बनकर के पपीहा हम,

पीहू पीहू रटा करेंगे,
बनकर के पपीहा हम,
पीहू पीहू रटा करेंगे,
तुम स्वाति बून्द बनकर,
प्यासो पे दया करना।।



तुम इष्ट में उपासक,

तुम देव मैं पुजारी,
तुम इष्ट में उपासक,
तुम देव मैं पुजारी,
ये बात अगर सच है,
सच करके दिखा देना।।

श्यामा जु मेरी नैया,
उस पार लगा देना,
अब तक तो निभाई है,
आगे भी निभा देना।।


इस भजन को शेयर करे:

अन्य भजन भी देखें

राधा रानी के चरणों में रह लेंगे हम भजन लिरिक्स

राधा रानी के चरणों में रह लेंगे हम भजन लिरिक्स

राधा रानी के चरणों में, रह लेंगे हम, श्यामा प्यारी के चरणों में, रह लेंगे हम, जैसे रखेगी राधा रानी, रह लेंगे हम, जैसे रखेगी राधा रानी, रह लेंगे हम,…

म्हें तो ढूंढ्यो जग सारो था स्यूं कोई नहीं न्यारो

म्हें तो ढूंढ्यो जग सारो था स्यूं कोई नहीं न्यारो

म्हें तो ढूंढ्यो जग सारो, था स्यूं कोई नहीं न्यारो, देख्यो थां रो ही उणियारो, अब तो मोर मुकुट सिर धारो होऽ गिरधर, धारो होऽ गिरधर, ऴुक छिप आप, कठै…

कारोबार मेरो सांवरो चलावे भजन लिरिक्स

कारोबार मेरो सांवरो चलावे भजन लिरिक्स

कारोबार मेरो सांवरो चलावे, मेरी बैलेंस शीट खुद ही बणावे, इमे कईया घाटों आवे जी, आवे जी, कारोबार मेरो सांवरो चलावे, मेरी बैलेंस शीट खुद ही बणावे।। तर्ज – तेरे…

Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

Leave a Comment

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे