मुझे है काम ईश्वर से जगत रूठे तो रूठन दे भजन लिरिक्स

मुझे है काम ईश्वर से,
जगत रूठे तो रूठन दे।।



कुटुम्ब परिवार सुत दारा,

माल धन लाज लोकन की,
हरि के भजन करने से,
अगर छूटे तो छूटन दे,
मुझे है काम ईंश्वर से,
जगत रूठे तो रूठन दे।।



बैठ संगत में संतन की,

करूँ कल्याण मैं अपना,
लोग दुनिया के भोगों में,
मौज लूटे तो लूटन दे,
मुझे है काम ईंश्वर से,
जगत रूठे तो रूठन दे।।



प्रभु का ध्यान धरने की,

लगी दिल में लगन मेरे,
प्रीत संसार-विषयों से,
अगर टूटे तो टूटन दे,
मुझे है काम ईंश्वर से,
जगत रूठे तो रूठन दे।।



धरी सिर पाप की मटकी,

मेरे गुरुदेव ने पटकी,
वो ‘ब्रह्मानंद’ ने पटकी,
अगर फूटे तो फूटन दे,
मुझे है काम ईंश्वर से,
जगत रूठे तो रूठन दे।।



मुझे है काम ईश्वर से,

जगत रूठे तो रूठन दे।।

स्वर – सुरेश अवस्थी जी।
प्रेषक – प्रकाश पालीवाल
8619450278


इस भजन को शेयर करे:

अन्य भजन भी देखें

भजन कम शोर है ज्यादा कुछ तो रखो मर्यादा लिरिक्स

भजन कम शोर है ज्यादा कुछ तो रखो मर्यादा लिरिक्स

भजन कम शोर है ज्यादा, कुछ तो रखो मर्यादा, जो भी गाना है गाओ सुर में, स्वर ईश्वर में ना भेद कोई है, सामवेद जैसा नहीं वेद कोई है, अच्छा…

साँसों का क्या भरोसा रुक जाए चलते चलते भजन लिरिक्स

साँसों का क्या भरोसा रुक जाए चलते चलते भजन लिरिक्स

साँसों का क्या भरोसा, रुक जाए चलते चलते, जीवन की है जो ज्योति, बुझ जाए जलते जलते, साँसो का क्या भरोसा, रुक जाए चलते चलते।। तर्ज – चलते चलते यूँही…

दूल्हा बने रंगनाथ दुल्हन गोदा प्यारी है लिरिक्स

दूल्हा बने रंगनाथ दुल्हन गोदा प्यारी है लिरिक्स

दूल्हा बने रंगनाथ, दुल्हन गोदा प्यारी है, हां प्यारी है, शादी के बंधन की तैयारी है।। किये सोलह सिंगार, सजी ही गोदा रानी है, गोदा रानी है, मंगल गाए सखीया,…

Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

1 thought on “मुझे है काम ईश्वर से जगत रूठे तो रूठन दे भजन लिरिक्स”

Leave a Comment

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे