मेरी प्रीत ना छूटेगी नंदलाला से भजन लिरिक्स

मेरी प्रीत ना छूटेगी नंदलाला से,
नंदलाला से मुरली वाला से,
नंदलाला से मुरली वाला से,
मेरी प्रीत ना छूटेगी नन्दलाला से।।



कोई रोक के बताये,

कोई टोक के बताये,
अभी पाला नी पड़ा है ब्रजबाला से,
मेरी प्रीत ना छूटेगी नन्दलाला से।।



चाहे सासु से कहवाओँ,

चाहे सुसरा से कहवाओँ,
चाहे मार भी पिटाओ कोई बलमा से,
मेरी प्रीत ना छूटेगी नन्दलाला से।।



चाहे घर में रोकाओ,

चाहे ताला भी लगाओ,
क्या प्रेम भी रुका है कोई ताला से,
मेरी प्रीत ना छूटेगी नन्दलाला से।।



चाहे हाथी से कुचाओ,

चाहे जाति से भगाओ,
चाहे जहर भी पिलाओ को प्याला से,
मेरी प्रीत ना छूटेगी नन्दलाला से।।



चाहे आग में जलाओ,

चाहे आरे से कटाओ,
कोई शीश भी कटाए चाहे भाला से,
मेरी प्रीत ना छूटेगी नन्दलाला से।।



मेरी प्रीत ना छूटेगी नंदलाला से,

नंदलाला से मुरली वाला से,
नंदलाला से मुरली वाला से,
मेरी प्रीत ना छूटेगी नन्दलाला से।।

स्वर – संत श्री कमलकिशोर जी नागर।


 

इस भजन को शेयर करे:

अन्य भजन भी देखें

श्यामा प्यारी दया कीजिये कीजिये राधा रानी भजन लिरिक्स

श्यामा प्यारी दया कीजिये कीजिये राधा रानी भजन लिरिक्स

श्यामा प्यारी दया कीजिये कीजिये, राधा रानी दया कीजिये कीजिये, अपने चरणों में मुझको लगा लीजिये, राधा रानी दया कीजिये कीजिये, श्यामा प्यारी दया कीजिये कीजिए, राधा रानी दया कीजिये…

राधा ढूंढ रही किसी ने मेरा श्याम देखा भजन लिरिक्स

राधा ढूंढ रही किसी ने मेरा श्याम देखा भजन लिरिक्स

राधा ढूंढ रही किसी ने मेरा श्याम देखा, श्याम देखा घनश्याम देखा, ओ बंसी बजाते हुए, ओ राधा तेरा श्याम देखा।। राधा तेरा श्याम हमने, मथुरा मैं देखा, बंसी बजाते…

तू कान्हा मैं तेरी राधिका भजन लिरिक्स

तू कान्हा मैं तेरी राधिका भजन लिरिक्स

तू कान्हा मैं तेरी राधिका, आओ नृत्य करे दोऊ साथ, की मैं तेरी राधिका, आओ नृत्य करे दोऊ साथ, की मैं तेरी राधिका, तु कान्हा मैं तेरी राधिका।। तू चंदा…

हम बरसाने वाले है पूर्णिमा दीदी भजन लिरिक्स

हम बरसाने वाले है पूर्णिमा दीदी भजन लिरिक्स

हम बरसाने वाले है, हम बरसाने वाले है, सारी दुनिया से अपने, अंदाज निराले है, हम बरसाने वाले हैं, हम बरसाने वाले है।। मेरी श्यामा की चौखट, सदा यहाँ रहता…

Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

Leave a Comment

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे