श्री राधे बसा लो वृन्दावन भजन लिरिक्स

श्री राधे बसा लो वृन्दावन,
मेरे पाप हैं ज्यादा पुण्य है कम,
श्री राधे बसा लों वृन्दावन,
श्री राधे बसा लों वृन्दावन।।



विषयो की आँधी आती है,

सब पुण्य नष्ट कर जाती,
अब किसको कहूं मेरे बीते जनम,
श्री राधे बसा लों वृन्दावन,
मेरे पाप हैं ज्यादा पुण्य है कम,
श्री राधे बसा लों वृन्दावन।।



जिनकों मैं अपना कहता हूँ,

जिनके अंग संग में रहता हूँ,
वही रिश्ते बिगाड़े मेरे करम,
श्री राधे बसा लों वृन्दावन,
मेरे पाप हैं ज्यादा पुण्य है कम,
श्री राधे बसा लों वृन्दावन।।



हे सर्वेश्वरी कृपा कर दो,

करुणा करके झोली भर दो,
अब तो रखो मुझे अपनी शरण,
श्री राधे बसा लों वृन्दावन,
मेरे पाप हैं ज्यादा पुण्य है कम,
श्री राधे बसा लों वृन्दावन।।



श्री राधे बसा लो वृन्दावन,

मेरे पाप हैं ज्यादा पुण्य है कम,
श्री राधे बसा लों वृन्दावन,
श्री राधे बसा लों वृन्दावन।।

गायक – श्री राधा रमण गोस्वामीजी।
प्रेषक – शिव कुमार शर्मा
9926347650


इस भजन को शेयर करे:

अन्य भजन भी देखें

राधा रानी के चरणों में रह लेंगे हम भजन लिरिक्स

राधा रानी के चरणों में रह लेंगे हम भजन लिरिक्स

राधा रानी के चरणों में, रह लेंगे हम, श्यामा प्यारी के चरणों में, रह लेंगे हम, जैसे रखेगी राधा रानी, रह लेंगे हम, जैसे रखेगी राधा रानी, रह लेंगे हम,…

राधे की हवेली में जन्नत का नजारा है भजन लिरिक्स

राधे की हवेली में जन्नत का नजारा है भजन लिरिक्स

राधे की हवेली में, जन्नत का नजारा है, राधे की हवेली मे, जन्नत का नजारा है, प्यारी के बगल बैठा, प्यारा वो हमारा है।। क्यूँ ढूंढे कहीं इनको, दीदार यहीं…

मेरे जीवन में खुशियों की सदा भरमार हो जाये

मेरे जीवन में खुशियों की सदा भरमार हो जाये

मेरे जीवन में खुशियों की सदा, भरमार हो जाये, अगर चरणों का राधा रानी के, दीदार हो जाये।। तर्ज – अगर दिलवर की रुसवाई। ह्रदय में श्यामसुंदर के, विराजें राधिका…

Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

Leave a Comment

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे