नौकरी पक्की करो गोपाल मेरी नोकरी पक्की करो

नौकरी पक्की करो,
गोपाल मेरी नोकरी पक्की करो।।



कभी लगावे कभी भगावे,

कभी लगावे कभी भगावे,
कभी रुलावे कभी हंसावे,
कभी रुलावे कभी हंसावे,
कब तक मैं भटका करूँ,
गोपाल मेरी नोकरी पक्की करो।।



सांचे भगत को करता है भर्ती,

सांचे भगत को करता है भर्ती,
पापी की यहाँ दाल ना गलती,
पापी की यहाँ दाल ना गलती,
एक पापी भी भर्ती करो,
गोपाल मेरी नोकरी पक्की करो।।



जनम जनम से भटक रहा हूँ,

जनम जनम से भटक रहा हूँ,
फ़ोकट में ही घिसा रहा हूँ,
फ़ोकट में ही घिसा रहा हूँ,
अब तनखा की नक्खी करो,
गोपाल मेरी नोकरी पक्की करो।।



नौकरी तेरी है बड़ी नोक की,

नौकरी तेरी है बड़ी नोक की,
बस की नहीं ये सभी लोग की,
बस की नहीं ये सभी लोग की,
थोड़ी दया की दृष्टि करो,
गोपाल मेरी नोकरी पक्की करो।।



नौकरी एक करूँगा ठाकुर,

नौकरी एक करूँगा ठाकुर,
दूजे द्वार ना खाऊंगा ठोकर,
दूजे द्वार ना खाऊंगा ठोकर,
केवल चरणों की भक्ति करो,
गोपाल मेरी नोकरी पक्की करो।।



जो मैं नहीं हूँ नौकरी के लायक,
जो मैं नहीं हूँ नौकरी के लायक,
हूँ जो यदि मैं महानालायक,
हूँ जो यदि मैं महानालायक,
मुक्ति की जल्दी करो,
गोपाल मेरी नोकरी पक्की करो।।



नौकरी पक्की करो,

गोपाल मेरी नोकरी पक्की करो।।

स्वर – संत श्री कमलकिशोर जी नागर।


 

इस भजन को शेयर करे:

अन्य भजन भी देखें

देखो आई बसंत मतवारी रे बसंत पंचमी भजन लिरिक्स

देखो आई बसंत मतवारी रे बसंत पंचमी भजन लिरिक्स

फागुन के रंग उड़े, पुरवा के संग चले, चुनड़ के संग उड़े साड़ी रे, देखो आई बसंत मतवारी रे, देखो आई बसन्त मतवारी रे।। सरसों के फूल खिले, खेत भये…

बीती जाए रे उमरिया भजन बिना भजन लिरिक्स

बीती जाए रे उमरिया भजन बिना भजन लिरिक्स

बीती जाए रे उमरिया, भजन बिना, हरि भजन बिना, प्रभु भजन बिना, बीती जाये रे उमरिया, भजन बिना।। बालापन खेलन में खोयो, कियो बड़ी नादानी, आई जवानी की मनमानी, चाल…

Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

Leave a Comment

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे