मेरे बाबा का हेरी री सखी सारी दुनिया म नाम लिरिक्स

मेरे बाबा का हेरी री सखी,
सारी दुनिया म नाम,
दाएं शिव बांए राम,
मेरें बाबा का हेरी री सखी।।



किते बाल रुप म किते वृध्द रूप म,

सबके संकट टाले स,
आगे आगे भैरव बाबा,
पाछै प्रेत चाले स,
शिव अवतारी मुगदरधारी,
भुतां प घेरी घालः स,
काटै रोग तमाम,
दाएं शिव बांए राम,
मेरें बाबा का हेरी री सखी।।



सवामणी रोट लेवः,

भोग ले भवन म,
राम जी का वास मेरे,
बालाजी के मन म,
दुत और गण बणके,
खेलं जन जन म,
लागै छिंटा सुबह शाम,
दाएं शिव बांए राम,
मेरें बाबा का हेरी री सखी।।



घर घर के महां जोत जागै,

बाबा हनुमान की,
सच्ची हो लगन फिरे,
मेहर भगवान की,
अर्जी प मर्जी,
भगति ना बलवान की,
प्यारा बालाजी का धाम,
दाएं शिव बांए राम,
मेरें बाबा का हेरी री सखी।।



भक्ति देखी शक्ति देखी,

रूप स निराला हे,
तन प लाल लंगोटा साजै,
हाथ म स माला हे,
भक्ति के महां बावला सा,
होगया गुहणे आला हे,
राजपाल जपै नाम,
दाएं शिव बांए राम,
मेरें बाबा का हेरी री सखी।।



मेरे बाबा का हेरी री सखी,

सारी दुनिया म नाम,
दाएं शिव बांए राम,
मेरें बाबा का हेरी री सखी।।

गायक – नरेंद्र कौशिक जी।
प्रेषक – राकेश कुमार जी।
खरक जाटान(रोहतक)
9992976579


इस भजन को शेयर करे:

अन्य भजन भी देखें

इधर अंजनी घर हनुमान जन्में भजन लिरिक्स

इधर अंजनी घर हनुमान जन्में भजन लिरिक्स

इधर अंजनी घर हनुमान जन्में , उधर दशरथ घर भगवान जन्मे, महलों में खुशियाँ अयोध्या में आनंद, इधर पवन पिता झूम रहें मन में, इधर अंजनी घर हनुमान जन्मे, उधर…

बाबा मन्नै करया चालीसा तेरा खेत के कोठड़े प डेरा

बाबा मन्नै करया चालीसा तेरा खेत के कोठड़े प डेरा

बाबा मन्नै करया चालीसा तेरा, खेत के कोठड़े प डेरा, हो तेरा भजन करुं दिन रात, मन्नै दर्शन दे बालाजी।। तन प बांधया लाल लंगोटा, चालीस दिन धरती में लोटया,…

बाबा तेरे फोटो ने मेर इसी चढ़ा दी घोर

बाबा तेरे फोटो ने मेर इसी चढ़ा दी घोर

बाबा तेरे फोटो ने, मेरः इसी चढ़ा दी घोर, तन्नै मैं टोहवता फिरूंं, तन्नै मैं टोहवता फिरूंं।। मैं मेहंदीपुर में आया, मने सोची बाबा मिल गया, बाबा का दर्शन करके,…

Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

Leave a Comment

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे