मेरा भरोसा ना हारेगा श्याम भजन लिरिक्स

मेरा भरोसा ना हारेगा श्याम भजन लिरिक्स
कृष्ण भजन

हारेगा ना हारेगा ना हारेगा,
मेरा भरोसा ना हारेगा,
हारेगा ना हारेगा ना हारेगा,
मेरा भरोसा ना हारेगा,
मेरा श्याम माझी है,
मेरा श्याम साथी है,
तारेगा वो तारेगा वो तारेगा,
मुझको यकीं है मुझे तारेगा।।

तर्ज – लिले चढ़ सांवरा आएगा।



मेरा श्याम सलोना संग में है,

जीवन के हर एक रंग में है,
मेरे मन के हर उमंग में है,
मेरे तन के हर तरंग में है,
हारेगा ना हारेगा ना हारेगा,
मेरा भरोंसा ना हारेगा,
हारेगा ना हारेगा ना हारेगा,
मेरा भरोसा ना हारेगा,
तारेगा वो तारेगा वो तारेगा,
मुझको यार्की है मुझे तारेगा।।



मुझको विश्वास तुम्हारा है,

मेरी नैया का तू किनारा है,
तू ही तो मेरा सहारा है,
तू ही तो मेरा गुजारा है,
हारेगा ना हारेगा ना हारेगा,
मेरा भरोंसा ना हारेगा,
हारेगा ना हारेगा ना हारेगा,
मेरा भरोंसा ना हारेगा,
तारेगा वो तारेगा वो तारेगा,
मुझको यार्की है मुझे तारेगा।।



ना नरसी हूँ ना मै नानी हूँ,

तेरे नाम की मै तो दीवानी हूँ,
सच कहता है ये ‘श्याम’ तेरा,
तुझे दिल से अपना मानी हूँ,
हारेगा ना हारेगा ना हारेगा,
मेरा भरोंसा ना हारेगा,
हारेगा ना हारेगा ना हारेगा,
मेरा भरोंसा ना हारेगा,
तारेगा वो तारेगा वो तारेगा,
मुझको यार्की है मुझे तारेगा।।



हारेगा ना हारेगा ना हारेगा,

मेरा भरोसा ना हारेगा,
हारेगा ना हारेगा ना हारेगा,
मेरा भरोंसा ना हारेगा,
मेरा श्याम मांझी है,
मेरा श्याम साथी है,
तारेगा वो तारेगा वो तारेगा,
मुझको यकीं है मुझे तारेगा।।

Singer : Puja Nathani


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे