इतनी सी अर्ज़ मेरी सुनलो मेरे मुरारी भजन लिरिक्स

इतनी सी अर्ज़ मेरी सुनलो मेरे मुरारी,
तेरे चरणों में ही गुज़रे मेरे श्याम,
तेरे चरणों में ही गुज़रे,
मेरी उमरीया सारी,
इतनी सी अर्ज़ मेरी सुनलो मेरे मुरारी।।

तर्ज – आये हो मेरी ज़िन्दगी में।



तुम साथ बाबा मेरे,

फिर कैसा मुझको डर है,
हर हार का ठिकाना,
बाबा तुम्हारा दर है,
यूँ ही साथ चलते रहना,
मेरे सांवरे बिहारी,
तेरे चरणों में ही गुज़रे,
मेरी उमरीया सारी,
इतनी सी अर्ज़ मेरी सुनलो मेरे मुरारी।।



तेरी सेवा में रहूँगा,

सुख चैन से जियूंगा,
गर दूर जो किया तो,
फिर मैं ना जी सकूँगा,
मेरी ज़िंगड़ी के मालिक,
रहे किरपा बस तुम्हारी
तेरे चरणों में ही गुज़रे,
मेरी उमरीया सारी,
इतनी सी अर्ज़ मेरी सुनलो मेरे मुरारी।।



‘रूबी रीधम’ को इतना,

दिया खुशियों का ख़ज़ाना,
ना याद आता हमको,
मतलब का वो ज़माना,
तेरे भजनो बिन अधूरी,
है ज़िंदगी हमारी,
तेरे चरणों में ही गुज़रे,
मेरी उमरीया सारी,
इतनी सी अर्ज़ मेरी सुनलो मेरे मुरारी।।



इतनी सी अर्ज़ मेरी सुनलो मेरे मुरारी,

तेरे चरणों में ही गुज़रे मेरे श्याम,
तेरे चरणों में ही गुज़रे,
मेरी उमरीया सारी,
इतनी सी अर्ज़ मेरी सुनलो मेरे मुरारी।।

Singer – Kanchi Bhargava
Lyricist – Ruby Garg


इस भजन को शेयर करे:

अन्य भजन भी देखें

मेरे सांवरे के जैसा और कोई भी नही है भजन लिरिक्स

मेरे सांवरे के जैसा और कोई भी नही है भजन लिरिक्स

मेरे सांवरे के जैसा, और कोई भी नही है, जहां पर बरसती रहमत, वो वृंदावन यही है, मेरे साँवरे के जैसा, और कोई भी नही है।। तर्ज – मेरी लाड़ली…

तेरा श्याम तो तेरे ही घर के मंदिर में बैठा भजन लिरिक्स

तेरा श्याम तो तेरे ही घर के मंदिर में बैठा भजन लिरिक्स

तेरा श्याम तो तेरे ही, घर के मंदिर में बैठा, तू क्यों रोता है बेटा, मंदिर बंद है तो क्या, तेरा श्याम तो तेरें ही, घर के मंदिर में बैठा।। तर्ज…

ओ शंकर भोले जपती मैं तुमको हरदम भजन लिरिक्स

ओ शंकर भोले जपती मैं तुमको हरदम भजन लिरिक्स

ओ शंकर भोले, जपती मैं तुमको हरदम, दें दो सुन्दर कोई जतन, जिससे फिर मिल जायें हम, ओ शंकर भोलें।। तर्ज – ओ बाबुल प्यारे। त्रेता युग में भूल हुई…

हर घड़ी याद तेरी आये सौतन बनके भजन लिरिक्स

हर घड़ी याद तेरी आये सौतन बनके भजन लिरिक्स

हर घड़ी याद तेरी आये सौतन बनके, मैं फिरूँ श्याम तेरे नाम की जोगन बनके।। इक जमाना था बुलाने से चला आता था, मुझको कण कण में तेरा चेहरा नजर…

Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

Leave a Comment

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे