तेरी बाँकी अदा ने ओ साँवरे हमें तेरा दीवाना बना दिया लिरिक्स

तेरी बाँकी अदा ने ओ साँवरे,
हमें तेरा दीवाना बना दिया,
तेरा टेढ़ा मुकुट तेरी टेढ़ी छटा,
तेरा बाँका मुकुट तेरी बाँकी छटा,
हमें तेरा दीवाना बना दिया,
तूने हमें भी आशिक़ बना दिया।।
teri banki ada ne o sanware lyrics
तर्ज – ये जो हल्का हल्का सुरूर है।



तेरा प्यार है मेरी ज़िन्दगी,

मेरा काम है तेरी बन्दगी,
जो तेरी ख़ुशी वो मेरी ख़ुशी,
तेरी इक नज़र का सवाल है,
हमें होश है न ख़याल है,
तूने हमें दीवाना बना दिया,
तेरी बांकी अदा ने ओ साँवरे,
हमें तेरा दीवाना बना दिया।।



मेरे दिल में तू ही तू बसा,

मुझे छाया तेरा ही नशा,
मैं जिस्म हूँ मेरी जान तू,
तेरा जादू जब से सवार है,
मुझे चैन है ना करार है,
तूने हमे भी कायल बना दिया,
तेरी बांकी अदा ने ओ साँवरे,
हमें तेरा दीवाना बना दिया।।



मेरी जिंदगी का नाज़ तू,

मेरी हर ख़ुशी का राज तू,
तेरी हर अदा सबसे जुदा,
ये जो हल्का हल्का सुरूर है,
ये तेरी नज़र का कसूर है,
तूने हमें भी आशिक़ बना दिया,
तेरी बांकी अदा ने ओ साँवरे,
हमें तेरा दीवाना बना दिया।।



तेरी बाँकी अदा ने ओ साँवरे,

हमें तेरा दीवाना बना दिया,
तेरा टेढ़ा मुकुट तेरी टेढ़ी छटा,
तेरा बाँका मुकुट तेरी बाँकी छटा,
हमें तेरा दीवाना बना दिया,
तूने हमें भी आशिक़ बना दिया।।

स्वर – शीतल पांडेय जी।।


इस भजन को शेयर करे:

अन्य भजन भी देखें

जबसे थामा है तूने साँवरिया मेरा हाथ भजन लिरिक्स

जबसे थामा है तूने साँवरिया मेरा हाथ भजन लिरिक्स

जबसे थामा है, तूने साँवरिया मेरा हाथ, खुद ही बन जाती मेरी, खुद ही बन जाती मेरी, बिगड़ी हर बात, जबसें थामा है, तूने साँवरिया मेरा हाथ।। तर्ज – किस्मत…

थारे शीश पे मुकुट विराजे जा में मोर पंख है साजे लिरिक्स

थारे शीश पे मुकुट विराजे जा में मोर पंख है साजे लिरिक्स

थारे शीश पे मुकुट विराजे, जा में मोर पंख है साजे, खोवे सुधबुध सखियाँ सारी, जद जद मुरली थारी बाजे, नैणा सु बाण चलावे, भक्ता ने नाच नचावे, म्हारो सांवरियो।।…

भजले श्याम फिर ये जनम दोबारा मिले ना मिले भजन लिरिक्स

भजले श्याम फिर ये जनम दोबारा मिले ना मिले भजन लिरिक्स

भजले श्याम फिर ये जनम, दोबारा मिले ना मिले, दोबारा मिले ना मिले, मझधार में मांझी तो मिलेगा, किनारा मिले ना मिले, किनारा मिले ना मिले।। तर्ज – तेरे नाम…

है हारे का सहारा श्याम लखदातार है तू लिरिक्स

है हारे का सहारा श्याम लखदातार है तू लिरिक्स

है हारे का सहारा श्याम, लखदातार है तू। दोहा – कलयुग के सच्चे देव तुम्ही, साँचा तेरा दरबार, भक्तों का बेड़ा पार करे, मेरा श्याम धणी सरकार। है हारे का…

Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

1 thought on “तेरी बाँकी अदा ने ओ साँवरे हमें तेरा दीवाना बना दिया लिरिक्स”

Leave a Comment

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे