कृष्ण भजन

श्याम बाबा ने बुलाया है हमको तो जाना है लिरिक्स

1 min read

श्याम बाबा ने बुलाया है,
हमको तो जाना है।

दोहा – श्याम नाम का अमृत है ये,
हमें पीना नहीं आए,
प्रभु ने जिंदगी तो दी लेकिन,
हमें जीना नहीं आए।
मतलब की इस दुनिया में,
कौन किसी का होता है,
धोखा दे देते है वही,
जिन पर भरोसा होता है।



श्याम बाबा ने बुलाया है,

हमको तो जाना है,
हम पागल प्रेमियों का,
खाटू में ठिकाना है,
श्याम बाबा ने बुलाया हैं,
हमको तो जाना है।bd।

ये भी देखे – श्री जी ने बुलाया है।



मेरे श्याम बुलाएँ जिसे,

वो लोग निराले है,
हम क्यूँ ना इतराएँ,
हम खाटू वाले हैं,
खाटू की धरती पे,
जीवन ये बिताना है,
श्याम बाबा ने बुलाया हैं,
हमको तो जाना है।bd।



दुनिया में ना जन्नत में,

जो नज़ारा खाटू का,
तीनो लोकों में बाजे डंका,
मेरे श्याम बाबा का,
खाटू की रज में मुझे,
बन रज मिल जाना है,
श्याम बाबा ने बुलाया हैं,
हमको तो जाना है।bd।



कोई चिंता सताए ना डर,

श्याम बाबा जी के प्यारों को,
श्याम करते है जिसकी फिकर,
ना लगती नज़र उसको,
‘विकास’ को चौखट पे,
जीना मर जाना है,
श्याम बाबा ने बुलाया हैं,
हमको तो जाना है।bd।



श्याम बाबा ने बुलाया हैं,

हमको तो जाना है,
हम पागल प्रेमियों का,
खाटू में ठिकाना है,
श्याम बाबा ने बुलाया हैं,
हमको तो जाना है।bd।

Singer & Writer – Shri Vikas Das Ji Maharaj


Shekhar Mourya

Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

Leave a Comment