मंदिर मंदिर जाकर प्राणी ढूंढ रहा भगवान लिरिक्स

मंदिर मंदिर जाकर प्राणी,
ढूंढ रहा भगवान,
कण कण में है राम समाया,
जान सके तो जान,
कण कण में है राम समाया,
जान सके तो जान।।



एक ईश्वर की खातिर,

लाखों मंदिर अच्छे अच्छे,
कड़ी धुप में छाया खातिर,
बिलख रहे है बच्चे,
उसके अंदर बोल रहे प्रभु,
उसको तो पहचान,
मंदिर मंदिर जाकर प्राणीं,
ढूंढ रहा भगवान,
कण कण में है राम समाया,
जान सके तो जान।।



पत्थर पे हो नाम हमारा,

करे दिखावा दान,
दरिद्र बनकर जांच रहा है,
नारायण भगवान,
लेके कटोरा हाथ फैलाये,
उधर करो कुछ ध्यान,
मंदिर मंदिर जाकर प्राणीं,
ढूंढ रहा भगवान,
कण कण में है राम समाया,
जान सके तो जान।।



‘फणी’ है ईश्वर अंदर आकर,

बैठा तुझमे प्राण,
बाहर गंगाजल तू चढ़ावे,
अंदर मदिरा पान,
रोज हो रहा तेरे हाथों,
ईश्वर का अपमान,
मंदिर मंदिर जाकर प्राणीं,
ढूंढ रहा भगवान,
कण कण में है राम समाया,
जान सके तो जान।।



आज के भक्त का किस्सा सुनलो,

कहता है एडवांस,
बाहर प्रभु को माखन मिश्री,
अंदर मछली मॉस,
ऐसी जगह से ईश्वर जल्दी,
करते है प्रस्थान,
मंदिर मंदिर जाकर प्राणीं,
ढूंढ रहा भगवान,
कण कण में है राम समाया,
जान सके तो जान।।



मंदिर मंदिर जाकर प्राणी,

ढूंढ रहा भगवान,
कण कण में है राम समाया,
जान सके तो जान,
कण कण में है राम समाया,
जान सके तो जान।।

Singer – Dhiraj Kant


इस भजन को शेयर करे:

अन्य भजन भी देखें

रामचंद्र कह गये सिया से ऐसा कलजुग आएगा भजन लिरिक्स

रामचंद्र कह गये सिया से ऐसा कलजुग आएगा भजन लिरिक्स

रामचंद्र कह गये सिया से, हे रामचंद्र कह गये सिया से, ऐसा कलजुग आएगा, हंस चूगेगा दाना दुनका, हंस चूगेगा दाना दुनका, कव्वा मोती खाएगा।। सिया ने पुछा – कलजुग…

ऐसी पूजा करने से तू होगा नहीं निहाल भजन लिरिक्स

ऐसी पूजा करने से तू होगा नहीं निहाल भजन लिरिक्स

ऐसी पूजा करने से तू, होगा नहीं निहाल, भजन मनन फिर करना पहले, दिल से मैल निकाल।। तर्ज – चांदी जैसा रंग है तेरा। काशी मथुरा घूम ले प्राणी, भटक…

दुनिया से तू क्या मांगे तेरी शान जाएगी भजन लिरिक्स

दुनिया से तू क्या मांगे तेरी शान जाएगी भजन लिरिक्स

दुनिया से तू क्या मांगे, तेरी शान जाएगी। दोहा – जब तक रहेगी जिंदगी, फुरसत ना होगी काम से, एक समय ऐसा निकालो, प्रेम कर लो भगवन से। दुनिया से…

केवट ने कहा रघुराई से उतराई ना लूंगा हे भगवन लिरिक्स

केवट ने कहा रघुराई से उतराई ना लूंगा हे भगवन लिरिक्स

केवट ने कहा रघुराई से, उतराई ना लूंगा हे भगवन, उतराई ना लूंगा हे भगवन, केवट ने कहा रघुराईं से, उतराई ना लूंगा हे भगवन।। तर्ज – दिल लूटने वाले।…

Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

Leave a Comment

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे