मेरा श्याम धणी जब देता है दिल खोल के देता है लिरिक्स

ना गिन के देता है,
ना तोल के देता है,
मेरा श्याम धणी जब देता है,
दिल खोल के देता है।।



हारे हुए भक्तों को,

जीत दिलाता है,
डूबी हुई नैया सदा,
पार लगाता है,
भक्तों की भक्ति में,
वो डोल के देता है,
मेरा श्याम धणी जब देता हैं,
दिल खोल के देता है।।



खाटू वाला बाबा सारे,

जग से निराला है,
गिरते हुओ को सदा,
उसने संभाला है,
ना देरी करता है,
ना मोल से देता है,
मेरा श्याम धणी जब देता हैं,
दिल खोल के देता है।।



सच्चे मन से जो भी कोई,

बाबा को मनाएगा,
बाबा के द्वारे से,
कभी खाली नहीं जाएगा,
जो वादा करता है,
वो बोल के देता है,
मेरा श्याम धणी जब देता हैं,
दिल खोल के देता है।।



ना गिन के देता है,

ना तोल के देता है,
मेरा श्याम धणी जब देता है,
दिल खोल के देता है।।

Singer – Sunil Sarvottam


इस भजन को शेयर करे:

अन्य भजन भी देखें

तेरे बगैर साँवरिया जीया नहीं जाये भजन लिरिक्स

तेरे बगैर साँवरिया जीया नहीं जाये भजन लिरिक्स

तेरे बगैर साँवरिया, जीया नहीं जाये, तुम आके बाह पकड़लो, तो कोई बात बने।। ना जाने कौन सी, बाँकी अदा तुम्हारी है, हजारो लाखों मीटें हैं, ये ऐसी प्यारी है,…

दिन बदलेंगे बाबा श्याम हमारे भजन लिरिक्स

दिन बदलेंगे बाबा श्याम हमारे भजन लिरिक्स

समय समय की बात है प्यारे, समय समय की बात है प्यारे, दिन बदलेंगे बाबा श्याम हमारे, दिन बदलेंगे बाबा श्याम हमारे।bd। तर्ज – गली गली ऐलान। हर सुख में…

सावन की बरसी ठंडी फुहार राधा झूला झूल रही संग श्याम के

सावन की बरसी ठंडी फुहार राधा झूला झूल रही संग श्याम के लिरिक्स

सावन की बरसी ठंडी फुहार, पेड़ो पे झूलों की लगी कतार, राधा झूला झूल रही, संग श्याम के, राधा झूला झूल रही, संग श्याम के।। तर्ज – आने से उसके आए…

ऐसा दो विश्वास प्रभु कभी दर ये तुम्हारा छुटे ना भजन लिरिक्स

ऐसा दो विश्वास प्रभु कभी दर ये तुम्हारा छुटे ना भजन लिरिक्स

ऐसा दो विश्वास प्रभु, कभी दर ये तुम्हारा छुटे ना, चमत्कार कुछ ऐसा करो की, ये बेटा तुमसे रूठे ना।। तर्ज – भला किसी का कर ना। तेरी मेरी प्रीत…

Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

Leave a Comment

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे