तुमसे मिलने की आस बाकी है कृष्ण भजन लिरिक्स

तुमसे मिलने की आस बाकी है,
मेरी आँखों की प्यास बाकी है,
मेरे बांके की बांकी अदाओं की,
मेरे बांके की बांकी अदाओं की,
अब दर्शन की प्यास बाकी है,
तुमसें मिलने की आस बाकी है,
मेरी आँखों की प्यास बाकी है।।



ठंडी हवा का झोंका जब कोई आता है,

ऐसा लगता है मुझे तुमने बुलाया है,
मिल भी जाओ ये सांस बाकी है,
मेरी आँखों की प्यास बाकी है,
तुमसें मिलने की आस बाकी है,
मेरी आँखों की प्यास बाकी है।।



दिल कहता है तू वृन्दावन आएगा,

कदम्ब की छैया में श्याम मिल जाएगा,
यही दिल में लगन मेरे जागी है,
मेरी आँखों की प्यास बाकी है,
तुमसें मिलने की आस बाकी है,
मेरी आँखों की प्यास बाकी है।।



साँसों की माला पे नाम जब आता है,

प्रीतम के नाम वाला नशा चढ़ जाता है,
तू ही दिलबर तू ही मेरा साकी है,
मेरी आँखों की प्यास बाकी है,
तुमसें मिलने की आस बाकी है,
मेरी आँखों की प्यास बाकी है।।



मन बावरे को अब कैसे समझाऊं मैं,

बिन तेरे एक पल नहीं रह पाऊँ मैं,
मेरे दिल में लगन तेरी जागी है,
मेरी आँखों की प्यास बाकी है,
तुमसें मिलने की आस बाकी है,
मेरी आँखों की प्यास बाकी है।।



तुमसे मिलने की आस बाकी है,

मेरी आँखों की प्यास बाकी है,
मेरे बांके की बांकी अदाओं की,
मेरे बांके की बांकी अदाओं की,
अब दर्शन की प्यास बाकी है,
तुमसें मिलने की आस बाकी है,
मेरी आँखों की प्यास बाकी है।।

स्वर – धीरज बावरा जी।


इस भजन को शेयर करे:

अन्य भजन भी देखें

सांवरे की महफ़िल को सांवरा सजाता है भजन लिरिक्स

सांवरे की महफ़िल को सांवरा सजाता है भजन लिरिक्स

सांवरे की महफ़िल को, सांवरा सजाता है, किस्मत वालो के, घर में श्याम आता हैं।। तर्ज – आदमी मुसाफिर है। गहरा हो नाता बाबा का जिनसे, मिलने को बाबा आता…

श्याम सुन्दर मेहर की नजर दिन दुखियों पे थोड़ी सी कर

श्याम सुन्दर मेहर की नजर दिन दुखियों पे थोड़ी सी कर

श्याम सुन्दर मेहर की नजर, दिन दुखियों पे थोड़ी सी कर, होके दर का भिखारी तेरा, होके दर का भिखारी तेरा, खाऊं क्यों ठोकरे दर-ब-दर, दिन दुखियों पे थोड़ी सी…

Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

Leave a Comment

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे