मैं तुम्हे कभी तो पाऊँगी मेरे जन्मों के साथी सजन लिरिक्स

मैं तुम्हे कभी तो पाऊँगी,
मेरे जन्मों के साथी सजन,
मै तुम्हे कभी तो पाऊँगी।।



पग नूपुर की झंकारो से,

भावो भरे मधुर इशारों से,
साँसों के पंखो से उड़कर,
तारों तक खोज लगाउंगी,
मै तुम्हे कभी तो पाऊँगी।।



योगन का भेष बनाकर के,

इस जग से आँख बचाकर के,
मन के इकतारे पे साजन,
मैं गीत विरह के गाऊँगी,
मै तुम्हे कभी तो पाऊँगी।।



तुम छुपना राधा के मन में,

मधुवन की रंगीली कुंजन में,
मैं बन कर ललिता की वीणा,
थिर्को पर तुम्हे नचाउंगी,
मै तुम्हे कभी तो पाऊँगी।।



मैं तुम्हे कभी तो पाऊँगी,

मेरे जन्मों के साथी सजन,
मै तुम्हे कभी तो पाऊँगी।।

स्वर – विनोद अग्रवाल जी।
प्रेषक – अमित माहेश्वरी।
9330753621


https://youtu.be/m-busSIQ5vY

इस भजन को शेयर करे:

अन्य भजन भी देखें

अपना चंदा सा मुखड़ा दिखाए जा भजन लिरिक्स

अपना चंदा सा मुखड़ा दिखाए जा भजन लिरिक्स

अपना चंदा सा मुखड़ा दिखाए जा, मोर मुकुट वारे घुंघराली लट वारे।। तो बिन मोहन चैन पड़े ना, नैनो से उलझाए नैना, मेरी अखियन बिच समाए जा, मोर मुकुट वारे…

तुम पास पास रहना तुम साथ साथ रहना भजन लिरिक्स

तुम पास पास रहना तुम साथ साथ रहना भजन लिरिक्स

तुम पास पास रहना, तुम साथ साथ रहना, राही नया नया हूँ, राही नया नया हूँ, हमराही बन कर रहना।। तर्ज – आये हो मेरी जिंदगी में। राहे है टेढ़ी…

बन जाऊं तेरी प्यारी तुझे प्यार करते करते भजन लिरिक्स

बन जाऊं तेरी प्यारी तुझे प्यार करते करते भजन लिरिक्स

बन जाऊं तेरी प्यारी, तुझे प्यार करते करते, जीवन बिताया सारा, इंतज़ार करते करते।। रह रह के मेरे दिल में, उठती हैं ये तरंगे, है दिल में मेरे केवल, तेरे…

मेरे मोहन तेरा मुस्कुराना भूल जाने के काबिल नहीं है भजन लिरिक्स

मेरे मोहन तेरा मुस्कुराना भूल जाने के काबिल नहीं है भजन लिरिक्स

मेरे मोहन तेरा मुस्कुराना, भूल जाने के काबिल नहीं है, मेरे मोहन तेरा मुस्कुराना भूल जाने के काबिल नहीं है, चोट खाई है जो दिल पे मैंने, वो दिखाने के…

Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

Leave a Comment

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे