मैं तो हार गया दुनिया से यही बोल बोल के लिरिक्स

मैं तो हार गया दुनिया से,
यही बोल बोल के।

दोहा – जो ऋषियों मुनियों ने कहा है,
जब मन मेरा डोला,
चीख चीख के श्याम जगत से,
मैं भी तब ये बोला।



मैं तो हार गया दुनिया से,

यही बोल बोल के,
यही बोल बोल के,
यही बोल बोल के,
मैं तो हार गया दुनियां से,
यही बोल बोल के।bd।



सारे जग को बिसारो,

श्याम चरणों को निहारो,
गा ले भाव से भजन,
रस घोल घोल के,
रस घोल घोल के,
रस घोल घोल के,
मैं तो हार गया दुनियां से,
यही बोल बोल के।bd।



जीवन अपना सजा ले,

श्याम मन में बसा ले,
नैना श्याम मिला ले,
पलका खोल खोल के,
पलका खोल खोल के,
पलका खोल खोल के,
मैं तो हार गया दुनियां से,
यही बोल बोल के।bd।



जैसे मीरा जी ने गाया,

धन्ना जाट ने मनाया,
तू भी श्याम को मना ले,
प्यार तोल तोल के,
प्यार तोल तोल के,
प्यार तोल तोल के,
मैं तो हार गया दुनियां से,
यही बोल बोल के।bd।



श्याम बहादुर सी लगन हो,

आलूसिंह जी जैसा मन हो,
‘शीतल’ बिक जा तू,
बाबा के हाथ बिन मोल के,
अरे बिन मोल के,
बिक जा बिन मोल के,
मैं तो हार गया दुनियां से,
यही बोल बोल के।bd।



मैं तो हार गया दुनियां से,

यही बोल बोल के,
यही बोल बोल के,
यही बोल बोल के,
मैं तो हार गया दुनियां से,
यही बोल बोल के।bd।

Singer – Sheetal Pandey Ji


इस भजन को शेयर करे:

अन्य भजन भी देखें

होली खेलन आवे बिरज रसिया भजन लिरिक्स

होली खेलन आवे बिरज रसिया भजन लिरिक्स

होली खेलन आवे बिरज रसिया, बिरज रसिया रे बिरज रसिया, होरी खेलन आवे बिरज रसिया।। ⇒ होली के समस्त भजन यहाँ देखें। हाथ लिए कंचन पिचकारी, हाथ लिए कंचन पिचकारी,…

कान्हा रे कान्हा रे ओ प्यारे कान्हा करले अर्ज मेरी मंजूर लिरिक्स

कान्हा रे कान्हा रे ओ प्यारे कान्हा करले अर्ज मेरी मंजूर भजन लिरिक्स

कान्हा रे कान्हा रे ओ प्यारे कान्हा, श्लोक – सजधज कर बैठ्यो सांवरियो, यो तो मन्द मन्द मुस्काये, आओ मिलकर नज़र उतारे, कहि दुष्टो की नजर ना लग जाये।। काँन्हा…

मेरे दर्द की कहानी मेरे सांवरे से पूछो भजन लिरिक्स

मेरे दर्द की कहानी मेरे सांवरे से पूछो भजन लिरिक्स

मेरे दर्द की कहानी, मेरे सांवरे से पूछो, होगी जान के हैरानी, मेरे सांवरे से पूछो, मेरे दर्दं की कहानी, मेरे सांवरे से पूछो।। तर्ज – तुझे भूलना तो चाहा।…

Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

1 thought on “मैं तो हार गया दुनिया से यही बोल बोल के लिरिक्स”

  1. बहुत ही बढ़िया भजन रिमिक्स है आपके , मैं काफी टाइम से आपके ब्लॉग पढ़ते आ रहा हूं।

    Reply

Leave a Comment

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे