मैंने सब कुछ पाया सांवरिया,
तेरा दर्शन पाना बाकी है,
तेरा दर्शन पाना बाकी है,
तेरा दर्शन पाना बाकी है,
मेरे घर में कोई कमी नहीं,
बस आपका आना बाकी है,
मैने सब कुछ पाया साँवरिया,
तेरा दर्शन पाना बाकी है।bd।
जो मेरे घर आ जाओगे,
मेरा घर तीरथ बन जाएगा,
मैं भी तो तर जाऊंगा,
जो आएगा तर जाएगा,
इज्जत दौलत शोहरत है मिली,
तेरा प्रेम खजाना बाकी है,
मेरे घर में कोई कमी नहीं,
बस आपका आना बाकी है,
मैने सब कुछ पाया साँवरिया,
तेरा दर्शन पाना बाकी है।bd।
हम तेरे प्रेमी है बाबा,
हमको तो तेरी जरूरत है,
बिन तेरे मेरा वजूद नहीं,
ये बाबा मेरी हकीकत है,
मुझ जैसे पापी को बाबा,
सेवादार बनाना बाकी है,
मेरे घर में कोई कमी नहीं,
बस आपका आना बाकी है,
मैने सब कुछ पाया साँवरिया,
तेरा दर्शन पाना बाकी है।bd।
मुझे अपनी नौकरी दे दोगे,
तेरी सेवा में लग जाऊंगा,
तेरी सेवा करके सांवरिया,
ये जीवन सफल बनाऊंगा,
दुनिया ने भजन सुने मेरे,
बस तुझे सुनाना बाकी है,
मेरे घर में कोई कमी नहीं,
बस आपका आना बाकी है,
मैने सब कुछ पाया साँवरिया,
तेरा दर्शन पाना बाकी है।bd।
बस एक तमन्ना ‘रोमी’ की,
तुम सामने बैठे हो मेरे,
जब तुझसे दिल की बात करूं,
कोई राग बेसुरा ना छेड़े,
अपने इन चंचल नैनों को,
बस तुझसे लड़ाना बाकी है,
Bhajan Diary Lyrics,
मेरे घर में कोई कमी नहीं,
बस आपका आना बाकी है,
मैने सब कुछ पाया साँवरिया,
तेरा दर्शन पाना बाकी है।bd।
मैंने सब कुछ पाया सांवरिया,
तेरा दर्शन पाना बाकी है,
तेरा दर्शन पाना बाकी है,
तेरा दर्शन पाना बाकी है,
मेरे घर में कोई कमी नहीं,
बस आपका आना बाकी है,
मैने सब कुछ पाया साँवरिया,
तेरा दर्शन पाना बाकी है।bd।
Singer – Sardar Romi Ji