मैं लाड़ला खाटू वाले का श्याम भजन लिरिक्स

मैं लाड़ला खाटू वाले का,

ना गोरे का ना काले का,
घनश्याम मुरली वाले का,
मैं लाडला खाटू वाले का।।



भारत में राजस्थान है,

अजी जयपुर जिसकी शान है,
जयपुर के पास ही रींगस है,
रींगस से उठता निशान है,
भगतो के पालनहारे का,
घनश्याम मुरली वाले का,
मैं लाडला खाटू वाले का।।



दुनिया में निराली शान है,

कहलाता बाबा श्याम है,
कोई फूल चढ़ा ले जाता है,
कोई छपन भोग लगाता है,
सब को खुश रखने वाले का,
घनश्याम मुरली वाले का,
मैं लाडला खाटू वाले का।।



जो मैंने कभी ना सोचा था,

जहाँ कोशिश से ना पहुंचा था,
मेरे श्याम ने मुझको बचा लिया,
मुझे मंजिल तक पहुंचा दिया,
कन्हैया मुरली वाले का,
घनश्याम मुरली वाले का,
मैं लाडला खाटू वाले का।।



ना गोरे का ना काले का,

घनश्याम मुरली वाले का,
मैं लाड़ला खाटू वाले का,

मैं लाड़ला खाटू वाले का।।

स्वर – कन्हैया मित्तल जी।


पिछला लेखमेरे घर आयो शुभ दिन आज मंगल करो श्री गजानना लिरिक्स
अगला लेखकहो जी कैसे तारोगे मेरे राम मेरा अवगुण भरा शरीर लिरिक्स
Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

3 टिप्पणी

आपको ये भजन (पोस्ट) कैसा लगा?

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें