माँ छगनी के दुलारे श्री बाबोसा भगवान भजन लिरिक्स

माँ छगनी के दुलारे,
श्री बाबोसा भगवान,
इनके नाम से जग में,
हम भक्तो की पहचान,
माँ छगनी के दुलारें।।

तर्ज – सावन का महीना।



बाबोसा के चरणों से जो,

भक्त करीब है,
इस दुनिया में वो,
बड़े खुश नसीब है,
वो भक्त सदा ही पाये,
बाबा की कृपा से मान,
इनके नाम से जग में,
हम भक्तो की पहचान,
माँ छगनी के दुलारें।।



अपनो से हारे जब हम,

यही साथ आया,
संग रहे ये हर पल,
बनकर के साया,
हर संकट को मिटाकर,
भक्तो पे किया एहसान,
इनके नाम से जग में,
हम भक्तो की पहचान,
माँ छगनी के दुलारें।।



करे दिल से शुक्रिया,

धन्यवाद थैंक्यू,
मिले हर जन्म में बाबोसा,
कहती ये ‘रिंकु’,
‘दिलबर’ तुमसे ही इज्जत,
ये शोहरत और सम्मान,
इनके नाम से जग में,
हम भक्तो की पहचान,
माँ छगनी के दुलारें।।



माँ छगनी के दुलारे,

श्री बाबोसा भगवान,
इनके नाम से जग में,
हम भक्तो की पहचान,
माँ छगनी के दुलारें।।

लेखक / प्रेषक – दिलीप सिंह सिसोदिया दिलबर।
9907023365


इस भजन को शेयर करे:

अन्य भजन भी देखें

करते है कलयुग में श्री बाबोसा चमत्कार लिरिक्स

करते है कलयुग में श्री बाबोसा चमत्कार लिरिक्स

करते है कलयुग में, श्री बाबोसा चमत्कार। दोहा – जिसने बाबोसा को याद किया, सुनते है उनकी पुकार, भक्तो के दुख दूर करे, मेरे बाबोसा सरकार। करते है कलयुग में,…

बाबोसा के चरणों में खुशियों का डेरा है लिरिक्स

बाबोसा के चरणों में खुशियों का डेरा है लिरिक्स

बाबोसा के चरणों में, खुशियों का डेरा है, इनके द्वारे चारो ओर, देखो परियों का पहरा है, बाबोसा के चरणों मे, खुशियों का डेरा है।। तर्ज – एक प्यार का…

इण कलयुग में बाबोसा भक्तो रा बेड़ा पार करे लिरिक्स

इण कलयुग में बाबोसा भक्तो रा बेड़ा पार करे लिरिक्स

इण कलयुग में बाबोसा, भक्तो रा बेड़ा पार करे, सांचे मन से जो सुमरे, श्री बाबोसा रो ध्यान धरे, उण भक्ता रो उद्धार करे, इण कलयुग मे बाबोसा, भक्तो रा…

ओ बाबोसा यूँ ही चलता रहे जन्मों जनम ये सिलसिला लिरिक्स

ओ बाबोसा यूँ ही चलता रहे जन्मों जनम ये सिलसिला लिरिक्स

ओ बाबोसा यूँ ही चलता रहे, जन्मों जनम ये सिलसिला। दोहा – मुझे खुशियो का संसार मिला, मेरी जिंदगी में जब से तू आया है, उजड़े हुये चमन में तू…

Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

Leave a Comment

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे