दिल से जो गायेगा श्री बाबोसा का नाम लिरिक्स

दिल से जो गायेगा,
श्री बाबोसा का नाम,
पल में बन जायेंगे,
उसके बिगड़े काम,
लागी है जिनको भी,
श्री बाबोसा से प्रीत,
खुशियों में झूमते है,
वो तो सुबह शाम,
दिल से जो गायेंगा,
श्री बाबोसा का नाम।।

तर्ज – एक दिन बिक जायेगा।



गम की घटाये,

जब जीवन मे छाये,
खुशियां भी जब हमसे,
ओझल हो जाये,
हिम्मत न हारो,
इन्हें दिल से पुकारो,
भक्तो के खातिर बाबोसा,
दौड़ा दौड़ा आये,
सांसों की सरगम हो,
मन वीणा का तार,
इनके ही चरणों मे,
मिलता है आराम,
दिल से जो गायेंगा,
श्री बाबोसा का नाम।।



मन को लुभाती,

है ये प्यारी सूरत,
हनुमत के जैसी है,
ये तेरी मूरत,
ओ बाबोसा प्यारे,
तेरे नैना मतवारे,
तेरे चरणों मे मिल गई,
है मुझको जन्नत,
कलयुग में साँचा है,
चुरू का दरबार,
‘दिलबर’ जहाँ बेठे है,
श्री बाबोसा सरकार,
दिल से जो गायेंगा,
श्री बाबोसा का नाम।।



दिल से जो गायेगा,

श्री बाबोसा का नाम,
पल में बन जायेंगे,
उसके बिगड़े काम,
लागी है जिनको भी,
श्री बाबोसा से प्रीत,
खुशियों में झूमते है,
वो तो सुबह शाम,
दिल से जो गायेंगा,
श्री बाबोसा का नाम।।

गायिका – प्रियंका जैन।
रचनाकार – दिलीप सिंह सिसोदिया ‘दिलबर’।
नागदा जक्शन, म.प्र. 9907023365


इस भजन को शेयर करे:

अन्य भजन भी देखें

आजा री प्यारी निंदिया आजा तू बाबोसा भजन

आजा री प्यारी निंदिया आजा तू बाबोसा भजन

आजा री प्यारी निंदिया, आजा तू, नैनो में आके समा जा तू, श्री बाबोसा का, सपना में देखूं।। जल्दी आजा निंदिया रानी, सपना मेरा साकार हो, छगनी के नंदन श्री…

हनुमत जैसा रुप तुम्हारा कोठारी कुल उजियारा लिरिक्स

हनुमत जैसा रुप तुम्हारा कोठारी कुल उजियारा लिरिक्स

हनुमत जैसा रुप तुम्हारा, कोठारी कुल उजियारा, हो माँ छगनी का प्यारा, भक्तो का पालनहारा, बाबोसा नाम तुम्हारा, प्राणों से भी प्यारा, हनुमत जेसा रुप तुम्हारा, कोठारी कुल उजियारा।। तर्ज…

जन्मदिन बाबोसा का आया भजन लिरिक्स

जन्मदिन बाबोसा का आया भजन लिरिक्स

हो दिन आया बड़ा ही सुहाना, बसन्त पंचमी पे, कलकत्ता है जाना के के, जन्मदिन बाबोसा का आया, खुशिया हजारों है लाया।। तर्ज – जट यमला पगला। भक्ति की खुशबू…

Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

Leave a Comment

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे