बाबोसा चुरू वाले हम आये तेरे द्वारे भजन लिरिक्स

बाबोसा चुरू वाले,
हम आये तेरे द्वारे,
हमने सुना है तू ही,
हमने सुना है तू ही,
भक्तो की नैया तारे,
बाबोसा चुरू वालें,
हम आये तेरे द्वारे,
माँ छगनी के दुलारे,
हम तेरे ही सहारे,
कर दो कृपा हे भगवन,
कर दो कृपा हे भगवन,
दुनिया से हम तो हारे,
बाबोसा चुरू वालें,
हम आये तेरे द्वारे।।

तर्ज – आये हो मेरी जिंदगी में।



मेरी जिंदगी में आये,

हर पल गमो के साये,
सब स्वार्थ के है साथी,
अपने हुये पराये,
किसको सुनाऊँ दुखड़ा,
इस जग में बिन तुम्हारे,
हमने सुना है तू ही,
भक्तो की नैया तारे,
बाबोसा चुरू वालें,
हम आये तेरे द्वारे।।



कर दो कृपा की नजरें,

हो जाये वारे न्यारे,
दिलमें बिठाके ‘दिलबर’,
सूरत तेरी निहारे,
चमके फलक में ‘मिनल’,
भक्तो के ये सितारे,
हमने सुना है तू ही,
भक्तो की नैया तारे,
बाबोसा चुरू वालें,
हम आये तेरे द्वारे।।



बाबोसा चुरू वाले,

हम आये तेरे द्वारे,
हमने सुना है तू ही,
हमने सुना है तू ही,
भक्तो की नैया तारे,
बाबोसा चुरू वालें,
हम आये तेरे द्वारे,
माँ छगनी के दुलारे,
हम तेरे ही सहारे,
कर दो कृपा हे भगवन,
कर दो कृपा हे भगवन,
दुनिया से हम तो हारे,
बाबोसा चुरू वालें,
हम आये तेरे द्वारे।।

गायिका – मिनल जैन।
लेखक / प्रेषक – दिलीप सिंह सिसोदिया “दिलबर”
9907023365


इस भजन को शेयर करे:

अन्य भजन भी देखें

सुनलो कहानी ओ भक्तो मेरी जुबानी श्री बाबोसा भगवान की

सुनलो कहानी ओ भक्तो मेरी जुबानी श्री बाबोसा भगवान की

सुनलो कहानी, ओ भक्तो मेरी जुबानी, श्री बाबोसा भगवान की।। तर्ज – गोरी है कलाइय्या। महिमा सुनाऊं तुमको, मैं चुरू धाम की, जलती है ज्योत जहां, बाबोसा के नाम की,…

बाबोसा मेरे दिल की प्रार्थना बेकार नही होगी लिरिक्स

बाबोसा मेरे दिल की प्रार्थना बेकार नही होगी लिरिक्स

हार नही होगी, हार नही होगी, बाबोसा मेरे दिल की प्रार्थना, बेकार नही होगी, हार नही होगी।। तर्ज – मैं ना भूलूंगा। दुखो का पहरा है, गमो ने घेरा है,…

हो रहा शुभ आगमन श्री मंजू बाईसा स्वागत भजन

हो रहा शुभ आगमन श्री मंजू बाईसा भजन

हो रहा शुभ आगमन, हर्षित हुआ है ये मन, श्री मंजू बाईसा आज पधारे, पावन हुआ ये घर आँगन, सु-स्वागतम सु-स्वागतम, सु-स्वागतम सु-स्वागतम, हो धन्य हुआ है ये जीवन, बरस…

तूने ओ बाबोसा कैसा जादू किया भजन लिरिक्स

तूने ओ बाबोसा कैसा जादू किया भजन लिरिक्स

तूने ओ बाबोसा कैसा जादू किया, तुझ बिन लागे नही मेरा जिया, दर पे बुलाके जो प्यार दिया, तेरा शुक्रिया, तूने ओ बाबोसा कैसा जादु किया, तुझ बिन लागे नही…

Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

Leave a Comment

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे