लागी मेरी तेरे संग लगी ओ मेरे शंकरा भजन लिरिक्स

भोले बाबा तेरी क्या ही बात है,
भोले शंकरा तेरी क्या ही बात है,
दूर होके भी तू साथ है,
खुद को मैं कर दूंगा तुझको समर्पण,
मैं तेरा अंश हूँ तू मेरा दर्पण,
तेरे ही होने से मेरी ये सारी,
ज़िन्दगी सजी है,
लागी मेरी तेरे संग लगी,
ओ मेरे शंकरा,
लागी मेरी प्रीत,
तेरे संग मेरे शंकरा,
लागी मेरी प्रीत,
तेरे संग मेरे शंकरा।।



तू पिता है मेरा और तू ही रहेगा,

मेरी हर गलती को तू हंसकर सहेगा,
तेरे जाप से मन का उड़ गया है रे पंछी,
सब तेरी बदौलत है आज ‘रघुवंशी’,
तू सूक्ष्म है और तू ही विशाल है,
तू उत्तर है और तू ही सवाल है,
तू ही सत्य बाकी ज़िन्दगी भी ना सगी है,
लागी मेरी तेरे सँग लगी,
ओ मेरे शंकरा,
लागी मेरी प्रीत,
तेरे संग मेरे शंकरा,
लागी मेरी प्रीत,
तेरे संग मेरे शंकरा।।



ध्यान में है मगन तन पे ओढ़ के रे चोली,

मुझे अपने रंग में रंग दे संग खेल मेरे होली,
ना आसन है नीचे ना है कोई खटोली,
मुझे अपने रंग में रंग दे संग खेल मेरे होली,
बस भी करो अब मेरे शंकरा,
भांग रगड़ के बोली ये गौरा,
तुम नहीं रजे हो गौरा लौट के रजी है,
लागी मेरी तेरे सँग लगी,
ओ मेरे शंकरा,
लागी मेरी प्रीत,
तेरे संग मेरे शंकरा,
लागी मेरी प्रीत,
तेरे संग मेरे शंकरा।।



भोले बाबा तेरी क्या ही बात है,

भोले शंकरा तेरी क्या ही बात है,
दूर होके भी तू साथ है,
खुद को मैं कर दूंगा तुझको समर्पण,
मैं तेरा अंश हूँ तू मेरा दर्पण,
तेरे ही होने से मेरी ये सारी,
ज़िन्दगी सजी है,
लागी मेरी तेरे संग लगी,
ओ मेरे शंकरा,
लागी मेरी प्रीत,
तेरे संग मेरे शंकरा,
लागी मेरी प्रीत,
तेरे संग मेरे शंकरा।।

गायक – हंसराज रघुवंशी।



हंसराज रघुवंशी के अन्य भजन भी देखें –

१. ऐसा डमरू बजाया भोलेनाथ ने।
२. मेरा भोला है भंडारी।
३. ओ माँ पहाड़ावालिये।
४. शिव कैलाशो के वासी।
५. राधे राधे राधे बोल मना।


इस भजन को शेयर करे:

अन्य भजन भी देखें

जिनके सिर पर हाथ हो इनका क्या बिगाड़े काल लिरिक्स

जिनके सिर पर हाथ हो इनका क्या बिगाड़े काल लिरिक्स

जिनके सिर पर हाथ हो इनका, क्या बिगाड़े काल, छोड़ जगत के फंदे बन्दे, भज ले बस महाकाल, महाकाल महाकाल महाकाल।। तेरी सारी चिंताओं को, हर लेंगे त्रिपुरारी, खुशियों से…

जय हो बाबा विश्वनाथ जय हो भोले शंकर भजन लिरिक्स

जय हो बाबा विश्वनाथ जय हो भोले शंकर भजन लिरिक्स

जय हो बाबा विश्वनाथ, जय हो भोले शंकर, सदाशिव आशुतोष, सदाशिव आशुतोष, दानी तू दिगम्बर, जय हों बाबा विश्वनाथ, जय हो भोले शंकर।bd। जिसने भी तुझको, तन मन से पूजा,…

भोले बाबा मेरा प्यारा डमरू वाला गले मे डला नाग काला

भोले बाबा मेरा प्यारा डमरू वाला गले मे डला नाग काला

भोले बाबा मेरा प्यारा डमरू वाला, गले मे डला नाग काला।। कानों में कुंडल सोहे माथे में चंद्रमा, अनुपम है भोले तेरी मुखड़े की भंगिमा, तीनों लोकों में तेरा बोल…

महाशिवरात्रि स्पेशल भजन लिरिक्स

महाशिवरात्रि स्पेशल भजन लिरिक्स

महाशिवरात्रि स्पेशल भजन लिरिक्स, मित्रों, सर्वप्रथम आप सभी को भजन डायरी टीम की ओर से, महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाए। बाबा महाँकाल और माता आदिशक्ति की कृपा हम आप पर बनी…

Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

Leave a Comment

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे