क्या लागे गोपाल मीरा तेरा क्या लागे

राणा जी-
क्या लागे गोपाल मीरा तेरा क्या लागे  
क्या लागे गोपाल,  मीरा तेरा क्या लागे।। 

मोटे छोटे कपडे छोड़ो मीरा, 
तुम पहनो साल दुशाल, 
मीरा तेरा क्या लागे, 
क्या लागे गोपाल,  मीरा तेरा क्या लागे।। 

तुलसी की माला छोड़ो मीरा
तुम पहनो नवलख हार, 
मीरा तेरा क्या लागे, 
क्या लागे गोपाल, मीरा तेरा क्या लागे।। 

साधु की संगत छोड़ो मीरा, 
नही तो कुल को लग जाए दाग, 
मीरा तेरा क्या लागे, 
क्या लागे गोपाल,  मीरा तेरा क्या लागे।। 

मीरा जी –
मोटे छोटे कपडे नही छोडू राणा, 
यही तो हमारो सुहाग, 
मीरा तेरा क्या लागे, 
क्या लागे गोपाल, मीरा तेरा क्या लागे।। 

तुलसी की माला नही छोडू राणा, 
यही तो हमारो श्रृंगार, 
मीरा तेरा क्या लागे, 
क्या लागे गोपाल, मीरा तेरा क्या लागे।। 

साधु की संगत नही छोड़ु राणा, 
यही तो हमारो परिवार, 
मीरा तेरा क्या लागे, 
क्या लागे गोपाल, मीरा तेरा क्या लागे।। 

नन्द बाबा है ससुर हमारे,  
जेठ दाऊ जी दयाल, 
मीरा तेरा क्या लागे, 
क्या लागे गोपाल, मीरा तेरा क्या लागे।। 

मात यशोदा है सास हमारी, 
देवर सारे ग्वाल, 
मीरा तेरा क्या लागे, 
और अंत में  –
और पति बिहारी लाल, 
मीरा तेरा क्या लागे, 
क्या लागे गोपाल, मीरा तेरा क्या लागे।। 

इस भजन को शेयर करे:

अन्य भजन भी देखें

हम हो गए राधा रानी के चित्र विचित्र भजन लिरिक्स

हम हो गए राधा रानी के चित्र विचित्र भजन लिरिक्स

हम हाथ उठाकर कहते है, हम हो गए राधा रानी के, वृन्दावन की महारानी के, हम हाथ उठाकर कहते है, हम हो गए राधा रानी के।। ऊँचे बरसाने वारि के,…

एक नजर कृपा की कर दो लाड़ली श्री राधे भजन लिरिक्स

एक नजर कृपा की कर दो लाड़ली श्री राधे भजन लिरिक्स

एक नजर कृपा की कर दो, लाड़ली श्री राधे, भक्तों की झोली भर दो, लाड़ली श्री राधे, श्री राधे श्री राधे, श्री राधे श्री राधे, एक नज़र कृपा की कर…

हर घड़ी याद सताये मोहन तेरे गम में मैं बन गई जोगन लिरिक्स

हर घड़ी याद सताये मोहन तेरे गम में मैं बन गई जोगन लिरिक्स

हर घड़ी याद सताये मोहन, दोहा – आ भी जा श्याम मेरे, तीरे जुदाई से, मेरे सीने में भारी, ज़ख्म हो गया है, इतना रोया है ये दिल, तेरी याद…

मुझे कोई राधा नाम सुना दो भजन लिरिक्स

मुझे कोई राधा नाम सुना दो भजन लिरिक्स

मुझे कोई राधा नाम सुना दो, राधा नाम अमंगलहारी मंगलकारी, राधा नाम पे बिकते बिहारी, स्वास स्वास रटो राधा राधा, यही नाम मिटाएं हर इक बाधा, राधा नाम कल्याणकारी मंगलकारी,…

Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

Leave a Comment

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे