होरी खेलूं मैं श्याम तेरे संग ना भजन लिरिक्स

होरी खेलूं मैं,
श्याम तेरे संग ना,
जाओ जाओ,
लगाओ मेरे रंग ना,
जाओ जाओ,
लगाओ मेरे रंग ना।bd।

देखे – मैं कैसे होली खेलूंगी।



छोड़ो श्याम हाथ मेरा,

घर मोकु जानो,
देर हो जाए सास,
देगी उलाहनों,
घर पे मारेगो,
मोहे मेरो सजना,
जाओ जाओ,
लगाओ मेरे रंग ना,
जाओ जाओ,
लगाओ मेरे रंग ना।bd।



होली का मौसम है,

ऋतू मस्तानी,
नखरें दिखावे ना,
ग्वालिन दीवानी,
आज मुश्किल है,
गोरी तेरे बचना,
जाओ जाओ,
लगाओ मेरे रंग ना,
जाओ जाओ,
लगाओ मेरे रंग ना।bd।



करके बहाना,

किसी और दिन आउंगी,
खेलूंगी होरी श्याम,
तुमको खिलाऊंगी,
चली जाउंगी,
श्याम तेरे अंगना,
Bhajan Diary Lyrics,
जाओ जाओ,
लगाओ मेरे रंग ना,
जाओ जाओ,
लगाओ मेरे रंग ना।bd।



होरी खेलूं मैं,

श्याम तेरे संग ना,
जाओ जाओ,
लगाओ मेरे रंग ना,
जाओ जाओ,
लगाओ मेरे रंग ना।bd।

गायक – धन्वन्तरी दास जी महाराज।


इस भजन को शेयर करे:

अन्य भजन भी देखें

श्यामा आन बसों व्रंदावन में मेरी उमर बीत गई गोकुल में लिरिक्स

श्यामा आन बसों व्रंदावन में मेरी उमर बीत गई गोकुल में

श्यामा आन बसों व्रंदावन में, मेरी उमर बीत गई गोकुल में।। श्यामा रसते में बाग लगा जाना, फुल बीनूंगी तेरी माला के लिये, तेरी बाट नीहारु कुँजन में, मेरी उमर…

ऊँचे बरसाने वाली कोई आंच ना आने देगी लिरिक्स

ऊँचे बरसाने वाली कोई आंच ना आने देगी लिरिक्स

ऊँचे बरसाने वाली, कोई आंच ना आने देगी, ये बिगड़ी को बनाने वाली, बिगड़ी को बना देने वाली, कोई आंच ना आने देगी।। राधा नाम जिसने भी गाया, उसने दर्श…

श्यामा प्यारी दया कीजिये कीजिये राधा रानी भजन लिरिक्स

श्यामा प्यारी दया कीजिये कीजिये राधा रानी भजन लिरिक्स

श्यामा प्यारी दया कीजिये कीजिये, राधा रानी दया कीजिये कीजिये, अपने चरणों में मुझको लगा लीजिये, राधा रानी दया कीजिये कीजिये, श्यामा प्यारी दया कीजिये कीजिए, राधा रानी दया कीजिये…

Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

Leave a Comment

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे