कुछ लेना ना देना मगन रहना भजन लिरिक्स

कुछ लेना ना देना मगन रहना,
दोहा – राम नाम की झोपड़ी,

और पापी के दस गाँव,
आग लगे उस गाँव को,
जहाँ नहीं राम को नाम।
राम नाम रटते रहो,
जब लग घट में प्राण,
कभी तो दीनदयाल के,
भनक पड़ेगी कान।



कुछ लेना ना देना मगन रहना,

पाँच तत्व का बना रे पिंजरा,
पाँच तत्व का बना रे पिंजरा,
जा में बोले मेरी मैना,
कूछ लेना ना देना मगन रहना।।



तेरा साईं तेरे अंदर,

तेरा साईं तेरे अंदर,
अब तो देख सखी खोल नैना,
कूछ लेना ना देना मगन रहना।।



गहरी नदियाँ नाव पुरानी,

गहरी नदियाँ नाव पुरानी,
केवटिया से मिले रहना,
कूछ लेना ना देना मगन रहना।।



कहत कबीर सुनो भई साधो,

कहत कबीर सुनो भई साधो,
गुरु चरण में लिपट रहना,
कूछ लेना ना देना मगन रहना।।



कुछ लेना ना देना मगन रहना,

पाँच तत्व का बना रे पिंजरा,
पाँच तत्व का बना रे पिंजरा,
जा में बोले मेरी मैना,
कूछ लेना ना देना मगन रहना।।

स्वर – दिलीप जी गवैया।


इस भजन को शेयर करे:

अन्य भजन भी देखें

इक झोली मे फूल भरे है इक झोली में कांटे भजन लिरिक्स

इक झोली मे फूल भरे है इक झोली में कांटे भजन लिरिक्स

इक झोली मे फूल भरे है, इक झोली में कांटे, कोई कारण होगा, अरे कोई कारण होगा, तेरे बस में कुछ भी नही, ये तो बाँटने वाला बांटे रे कोई…

क्यों चिंता करता बेकार द्वारे पे तेरे खडो है दातार लिरिक्स

क्यों चिंता करता बेकार द्वारे पे तेरे खडो है दातार लिरिक्स

क्यों चिंता करता बेकार, द्वारे पे तेरे खडो है दातार, देगो चुगेरो है जाने चोंच दई।। तर्ज – आने से उसके आए। धन धान मान दियो है, और सुंदर दई…

चार दिन की जिंदगी चार दिन का मेला है भजन लिरिक्स

चार दिन की जिंदगी चार दिन का मेला है भजन लिरिक्स

चार दिन की जिंदगी, चार दिन का मेला है, आया तू अकेला जग में, जाए भी अकेला है, चार दिंन की जिंदगी, चार दिन का मेला है।। तर्ज – जिंदगी…

द्वारिका में रखा सुदामा ने पहला कदम भजन लिरिक्स

द्वारिका में रखा सुदामा ने पहला कदम भजन लिरिक्स

द्वारिका में रखा, सुदामा ने पहला कदम, उसी पल हो गई, आँखें कान्हा की नम, द्वारका में रखा, सुदामा ने पहला कदम।। तर्ज – मेरे प्यार की उमर हो। कैसे…

Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

1 thought on “कुछ लेना ना देना मगन रहना भजन लिरिक्स”

Leave a Comment

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे