कृष्ण है विस्तार यदि तो सार है राधा भजन लिरिक्स

कृष्ण है विस्तार यदि तो,
सार है राधा,
कृष्ण की हर बात का,
आधार है राधा,
राधा बिना कृष्ण नहीं,
कृष्ण बिना नहीं राधा,
जिस कण में राधा बसी,
उस कण में बसे हैं कृष्ण सदा से,
राधा राधा राधा राधा,
कृष्ण कृष्ण कृष्ण,
राधाकृष्ण, राधाकृष्ण,
राधाकृष्ण कृष्ण कृष्ण,
राधाकृष्ण, राधाकृष्ण,
राधाकृष्ण कृष्ण कृष्ण।।



कृष्ण है वंशी तो,

राधा तान मतवारी,
कृष्ण है सृष्टा तो,
राधा सृष्टि है सारी,
कृष्ण बिना राधा का,
होना कहां संभव है,
कृष्ण यदि परमानंद,
तो राधा उत्सव है,
सदा से कृष्ण के हर रोम में,
है राधिका प्यारी,
राधा के तन मन में,
बस के कृष्ण बनवारी,
राधा के अधरों पर,
कृष्ण का है नाम,
सदा एक दूजे में,
दोनों पाते हैं विश्राम,
सदा युगों से,
राधा राधा राधा राधा,
कृष्ण कृष्ण कृष्ण,
राधाकृष्ण, राधाकृष्ण,
राधाकृष्ण कृष्ण कृष्ण,
राधाकृष्ण, राधाकृष्ण,
राधाकृष्ण कृष्ण कृष्ण।।



कृष्ण है विस्तार यदि तो,

सार है राधा,
कृष्ण की हर बात का,
आधार है राधा,
राधा बिना कृष्ण नहीं,
कृष्ण बिना नहीं राधा,
जिस कण में राधा बसी,
उस कण में बसे हैं कृष्ण सदा से,
राधा राधा राधा राधा,
कृष्ण कृष्ण कृष्ण,
राधाकृष्ण, राधाकृष्ण,
राधाकृष्ण कृष्ण कृष्ण,
राधाकृष्ण, राधाकृष्ण,
राधाकृष्ण कृष्ण कृष्ण।।

Upload By – Rajni Verma


इस भजन को शेयर करे:

अन्य भजन भी देखें

हे मुरलीधर छलिया मोहन हम भी तुमको दिल दे बैठे लिरिक्स

हे मुरलीधर छलिया मोहन हम भी तुमको दिल दे बैठे लिरिक्स

हे मुरलीधर छलिया मोहन, हम भी तुमको दिल दे बैठे, गम पहले से ही कम तो ना थे, एक और मुसीबत ले बैठे, हे मुरलिधर छलिया मोहन, हम भी तुमको…

कदम कदम पर तूने मुझ पर इतने किए उपकार भजन लिरिक्स

कदम कदम पर तूने मुझ पर इतने किए उपकार भजन लिरिक्स

कदम कदम पर तूने मुझ पर, इतने किए उपकार, तेरी कृपा से आज सुखी है, मेरा घर परिवार, श्याम तेरी बड़ी कृपा है, बाबा तेरी बड़ी कृपा है।। तर्ज –…

सुना है बाबा दुनिया से तुम हारे के सहारे हो भजन लिरिक्स

सुना है बाबा दुनिया से तुम हारे के सहारे हो भजन लिरिक्स

सुना है बाबा दुनिया से, तुम हारे के सहारे हो, मेरी अरज भी सुनलो बाबा, मैं भी हार के आया हूँ, सुना हैं बाबा दुनिया से, तुम हारे के सहारे…

नज़रे श्याम से है जबसे मिलाई कश्ती भंवर से पार हुई

नज़रे श्याम से है जबसे मिलाई कश्ती भंवर से पार हुई

नज़रे श्याम से है जबसे मिलाई, कश्ती भंवर से पार हुई, किस्मत मेरी चमक गई और, बाते मेरी गुलज़ार हुई, नजरें श्याम से है जबसे मिलाई, कश्ती भंवर से पार…

Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

Leave a Comment

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे