कृपा सांवरे तू किये जा रहा है भजन लिरिक्स

कृपा सांवरे तू किये जा रहा है,
मैं मांगू ना मांगू दिए जा रहा है,
कृपा साँवरे तू किये जा रहा है।।



तेरी रहमतों की है बरसात प्यारे,

तू बरसाए अमृत दिन रात प्यारे,
तू बरसाए अमृत दिन रात प्यारे,
ये अमृत मेरा मन पिए जा रहा है,
मैं मांगू ना मांगू दिए जा रहा है,
कृपा साँवरे तू किये जा रहा है।।



मेरे श्याम चाहे तू मेरी भलाई,

ओ माधव पकड़कर तू मेरी कलाई,
ओ माधव पकड़कर तू मेरी कलाई,
मुझे धाम अपने लिए जा रहा है,
Bhajan Diary Lyrics,

मैं मांगू ना मांगू दिए जा रहा है,
कृपा साँवरे तू किये जा रहा है।।



बड़ी मेहरबानी बहुत शुक्रिया है,

मुझे दाना पानी तूने दिया है,
मुझे दाना पानी तूने दिया है,
ये परिवार सुख से जिए जा रहा है,
मैं मांगू ना मांगू दिए जा रहा है,
कृपा साँवरे तू किये जा रहा है।।



कृपा सांवरे तू किये जा रहा है,

मैं मांगू ना मांगू दिए जा रहा है,
कृपा साँवरे तू किये जा रहा है।।

Singer – Sandeep Bansal


इस भजन को शेयर करे:

अन्य भजन भी देखें

चुपके चुपके आए श्याम डाले रे गुलाल लिरिक्स

चुपके चुपके आए श्याम डाले रे गुलाल लिरिक्स

चुपके चुपके आए श्याम, डाले रे गुलाल, फागुन यो खेले, मेरो मदन गोपाल।। तर्ज – छोटी छोटी गईया। कोई डाले नीलो पिलो, कोई रंग लाल, कोई डाले नीलो पिलो, कोई…

आ लौट के आजा मेरे श्याम तुझे ब्रजवाम बुलाती है लिरिक्स

आ लौट के आजा मेरे श्याम तुझे ब्रजवाम बुलाती है लिरिक्स

आ लौट के आजा मेरे श्याम, तुझे ब्रजवाम बुलाती है, तेरा सूना पड़ा रे ब्रजधाम, तेरा सूना पड़ा रे ब्रजधाम, तुझे ब्रजवाम बुलाती है, आ लौट के आजा मेरें श्याम,…

ओ खाटू वाले बाबा मुझे तेरा आसरा है भजन लिरिक्स

ओ खाटू वाले बाबा मुझे तेरा आसरा है भजन लिरिक्स

ओ खाटू वाले बाबा, मुझे तेरा आसरा है, तुझ बिन बता सांवरिया, मेरा कौन सहारा है, ओ खाटु वाले बाबा, मुझे तेरा आसरा है।। तर्ज – मेरा आपकी कृपा से।…

Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

Leave a Comment

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे