खाटू वाला खुद खाटू से तेरे लिए आएगा भजन लिरिक्स

खाटू वाला खुद खाटू से तेरे लिए आएगा भजन लिरिक्स
कृष्ण भजनफिल्मी तर्ज भजन

खाटू वाला खुद खाटू से,
तेरे लिए आएगा,
मोरछड़ी ले लीले चढ़के,
संग ख़ुशी लाएगा,
खाटु वाला खुद खाटु से,
तेरे लिए आएगा।।

तर्ज – कौन सुनेगा किसको सुनाये।



तुझको तो बस इतना करना,

श्याम से नेह लगाना है,
दीन दुखी निर्बल का हरदम,
तुझको साथ निभाना है,
तुझपे अपना प्रेम लुटाने,
तेरे लिए आएगा,
मोरछड़ी ले लीले चढ़के,
संग ख़ुशी लाएगा,
खाटु वाला खुद खाटु से,
तेरे लिए आएगा।।



दुनिया वाले क्या कहते है,

उसपे ना तू विचार कर,
श्याम के आगे करके समर्पण,
जो भी मिले स्वीकार कर,
हार के खुद को तुझको जिताने,
तेरे लिए आएगा,
मोरछड़ी ले लीले चढ़के,
संग ख़ुशी लाएगा,
खाटु वाला खुद खाटु से,
तेरे लिए आएगा।।



जितनी भी उलझन है ‘मोहित’,

श्याम उसे हल कर देगा,
पापों से मुक्ति देकर के,
जीवन सफल ये कर देगा,
केवट बनकर पार लगाने,
तेरे लिए आएगा,
मोरछड़ी ले लीले चढ़के,
संग ख़ुशी लाएगा,
खाटु वाला खुद खाटु से,
तेरे लिए आएगा।।



खाटू वाला खुद खाटू से,

तेरे लिए आएगा,
मोरछड़ी ले लीले चढ़के,
संग ख़ुशी लाएगा,
खाटु वाला खुद खाटु से,
तेरे लिए आएगा।।

Singer – Reshmi Sharma


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे